• img-fluid

    राहुल गांधी ने छोड़ी अमेठी तो PM मोदी ने कसा तंज, बोले- डरो मत, भागो मत!

  • May 03, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होने जा रहा है. इसके लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है.


    पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!

    उन्होंने आगे कहा कि शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है. मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं. मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं.

    Share:

    गर्मी में मशक्कत, सवा तीन घंटे की परीक्षा, तीन घंटे पहले बुलाया छात्रों को

    Fri May 3 , 2024
    मेडिकल प्रवेश की कठिन परीक्षा नीट दो दिन बाद देश- विदेश 571परीक्षा केद, 24 लाख विद्यार्थीयो के प्रवेश पत्र जारी इंदौर। डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए 12वीं के बाद सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओ नीट (Neet) पहले पायदान पर है। 5 मई को इंदौर (Indore) सहित देशभर में 557 और अन्य देशों में 14 परीक्षा (exam) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved