• img-fluid

    जब बिगड़ गई थी प्रियंका की नोज सर्जरी, फिर इस डायरेक्टर के पास पहुंचीं तो…

  • December 21, 2024

    मुंबई। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। प्रियंका (Priyanka Chopra) अब तक कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं। साल 2000 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली प्रियंका के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। एक बार उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया था जब वो मुंबई छोड़कर वापस अपने घर लौट जाना चाहती थीं। इसके पीछे की वजह थी उनकी नाक की सर्जरी। गलत सर्जरी की वजह से उन्हें न सिर्फ कई फिल्मों से निकाल दिया गया था, बल्कि काम मिलना भी बंद हो गया था। ऐसे में गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा उनका सबसे बड़ा सहारा बनें।



    मुझे सच पता नहीं था
    गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान अनिल ने सिद्धार्थ से अपनी फिल्मों को लेकर तो खुलकर बात की ही है साथ में प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने बताया, ‘जब मैंने पहली बार उसकी सर्जरी के बारे में सुना, तो मैंने सोचा कि यह जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए है। मैंने उसे इसके लिए डांटा। लेकिन उस वक्त तक मुझे पूरा सच पता नहीं था। बाद में पता चला कि उसके नाक में समस्या थी, यह एक मेडिकल ऑपरेशन था जो खराब हो गया था। इसमें प्रियंका की कोई गलती नहीं थी।’


    बरेली लौटने की थी तैयारी

    अनिल ने बताया, ‘प्रियंका अपने परिवार के साथ अपने बरेली लौटने की कगार पर थीं। मैंने उन्हें पहले ही ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ के लिए 5 लाख रुपये की टोकन मनी दे दी थी, जिसे वो वापस करने आई थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें निकाल दिया गया था और वे वापस बरेली जा रही थीं। उनके पिता ने सेना में फिर से ड्यूटी शुरू कर दी थी, और उनकी मां ने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस फिर से शुरू करने का सोचा है। मैंने कहा तुम पैसे रखो और मैंने उसे थोड़ा डांटा। फिर उसने मुझे बताया कि वास्तव में उसकी नाक के साथ क्या हुआ था।’



    प्रियंका को लोग पहचान ही नहीं पाए
    अनिल ने आगे बताया, ‘उन्होंने YRF में काम करने वाले एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया और उनसे प्रियंका की नाक को सही करने के लिए मदद करने को कहा। इसके बाद उन्होंने नीता लुल्ला के साथ उनके कॉस्ट्यूम पर काम किया और फिर, अनिल ने एक स्क्रीन टेस्ट लिया। फिर मैंने वह सीडी भेजी और सभी ने कहा, ‘यह लड़की कौन है?’ बता दें कि प्रियंका ने अनिल शर्मा की द हीरो- लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में काम किया, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और अमरीश पुरी लीड रोल में थे।

    Share:

    डिफेंस न्यूज : सेना को मिलेंगे और K9 Vajra आर्टिलरी गन, 7600 करोड़ रुपए की डील डन

    Sat Dec 21 , 2024
    नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने भारतीय सेना (Indian Army) के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर की क्षमता वाले के9 वज्र (K9 Vajra) -टी स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन (artillery guns) की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ एक डील की है. इस सौदे की कुल लागत 7,628.70 करोड़ रुपए है. नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved