img-fluid

फ्रॉक पहन निकली पूजा बेदी तो हुई Oops Moment का शिकार, कैमरे में कैद हुआ सब कुछ

March 21, 2022

मुंबई। पूरी दुनिया में आमतौर पर किसी ड्रेस का हवा में उड़ जाना ऊप्स मूमेंट (Oops Moment) कहा जाता है, लेकिन ड्रेस उड़ने का एक अंदाज ऐसा भी है जिसे देखते ही लोगों के दिमाग में इंटरनेशन स्टार मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) का आइकॉनिक पोज याद आ जाता है, जी हां! वही पोज जिसमें वह हाथ से अपनी उड़ती हुई सफेद फ्रॉक को संभालते हुए हंसती नजर आती हैं. आज भी उनकी ये अदा दुनिया भर के दिलों पर राज करती है. आज एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भी हूबहू मर्लिन मुनरो की तरह हसीन लग रही हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कबीर बेदी की बेटी और अलाया एफ की मां पूजा बेदी (Pooja Bedi) हैं.



बॉलीवुड में अपनी दमदार एंट्री के बाद से ही अपनी बेबाकी और बिंदास लाइफस्टाइल के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) भले ही 51 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और उनका कॉन्फिडेंट इस उम्र पर भारी पड़ता है. वह किसी जवान लड़की को भी मात देती नजर आती हैं. आज यानी रविवार को पूजा बेदी ने सफेद फ्रॉक पहनकर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. देखिए ये वीडियो…
इस वीडियो में पूजा बेदी सफेद कलर की प्यारी सी फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं, उनके सिर पर एक टियारा भी दिख रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि पूजा तेज हवा में उड़ती अपनी ड्रेस को हाथों से थामती हैं और एक प्यारी सी हंसी के साथ आगे बढ़ते हुए घूम जाती हैं.

इस वीडियो को देखकर एक बार फिर पूजा बेदी ने लोगों को यह याद दिला दिया है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक अंक है. एक यूजर ने यहां लिखा है, ‘जस्ट मिस मर्लिन मुनरो मूमेंट.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा है, ‘आप आज भी जो जीता वही सिंकदर वाली पूजा लगती हैं.’ तीसरे ने लिखा, ‘वाकई क्या लग रही हो आप.’
आपको बता दें कि पूजा बेदी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने अपने हुस्न से सबको दीवाना बना दिया था. इसके बाद वह उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने एक कॉन्डोम का एड किया. इसके बाद वह 49 साल की उम्र में सगाई करके चर्चा में आईं.

Share:

The Kashmir Files फिल्म देखने पहुंचे युवकों पर चाकू से हमला, तीन जख्मी, एक की हालत नाजुक

Mon Mar 21 , 2022
कुशीनगर । कुशीनगर (kushinagar) में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files ) फिल्म देखने गए दो सगे भाइयों और उनके दोस्त पर दबंगों ने चाकू से हमला (knife attack) कर दिया. फिल्म देखने गए युवकों से पहले फिल्म को लेकर दबंगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद दांबगों ने अपने साथियों को बुला लिया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved