img-fluid

जब पुलिस भर्ती वाले छात्र सड़क पर आएंगे, तब इन्हें उपद्रवी कहा जाएगा – वरुण गांधी

October 29, 2022


नई दिल्ली । बीजेपी सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने यूपी में (In UP) पुलिस भर्ती पर (On Police Recruitment) कहा कि जब पुलिस भर्ती वाले छात्र (When Police Recruited Students) सड़क पर आएंगे (Come on the Road), तब इन्हें उपद्रवी कहा जाएगा (They will be Called Miscreants) । वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस भर्ती के छात्र लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


वरुण गांधी लगातार ट्वीट और अपने बयानों के माध्यम से यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं। न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?”

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कोटे से कुशल खिलाड़ियों की कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिलाओं की भर्ती की जानी है। यानी कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती कांस्टेबल के पद पर की जानी है।

बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को भी वरुण गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा था और सरकार पर जमीनी मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाया था। दरअसल यूपी में PET की परीक्षा थी और लाखों परीक्षार्थी परीक्षा देने निकले थे, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें छात्र काफी मुसीबत में परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे थे।

वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था, “यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी न परीक्षा टाली गयी न यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते।”

Share:

गुरमीत राम रहीम और बिलकिस बानो के दोषियों को वापस जेल भेजें - स्वाति मालीवाल

Sat Oct 29 , 2022
नई दिल्ली । बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के दोषियों (Convicts) और गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को वापस जेल भेजने (Send Back to Jail) की मांग करते हुए (Demanding) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (DCW President) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है (Wrote A Letter) । शनिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved