• img-fluid

    जब लोग बोले कपिल का टाइम गया, तब सिद्धू ने दी थी यह सलाह

  • November 16, 2024

    मुंबई। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) फिर एक बार कपिल के शो पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। जज के तौर पर नहीं, बल्कि मेहमान के तौर पर। लंबे वक्त तक ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल का अच्छा और बुरा वक्त दोनों देखा है। सिद्धू पाजी का कपिल के शो छोड़कर अचानक चले जाना विवादों में रहा था लेकिन फिर फाइनली अर्चना पूरण सिंह ने उनकी जगह ली और तब से वही शो के साथ जज के तौर पर जुड़ी हुई हैं। अब जब नवजोत सिंह सिद्धू शो में वापस आ रहे हैं तो अर्चना पूरण सिंह और सिद्धू पहली बार शो पर साथ नजर आएंगे।



    जब शराब की लत, डिप्रेशन से जूझ रहे थे कपिल
    पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ‘द ग्रेन टॉक शो’ का हिस्सा रहे थे और इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की। कपिल शर्मा जब शराब और डिप्रेशन से जूझ रहे थे, उस वक्त के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “जब कपिल ठीक नहीं था तब वह परेशान रहता था, वह मुश्किल वक्त से गुजर रहा था, लोगों ने मुझसे कहा कि उसका वक्त गया। तब मैंने कहा कि भाई वो वो 20 है, अगर आप किसी ऐसे को ढूंढकर ले आओगे जो 10 है और उसे कपिल के सामने खड़ा कर दोगे तब मैं सुनूंगा।” लेकिन अभी कोई ऐसा भी मौजूद नहीं है जो 5 भी हो।”

    नवजोत ने कहा- उसे रिप्लेस करना है तो किसी..
    नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने तब मेकर्स को सलाह दी थी कि उन्हें कपिल शर्मा को किसी ऐसे से रिप्लेस करना होगा जो उससे बेहतर हो। वरना आप पूरे वक्त उसे मिस करते रहेंगे। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा को उनके शुरुआती दिनों से देखा है, तब जब वो एक नए कलाकार के तौर पर उभर रहे थे, और उनके दिल में कपिल के लिए बेहिसाब इज्जत और प्यार है, क्योंकि उन्होंने गुजरते वक्त के साथ अपनी कला और हुनर के जरिए बहुत कुछ हासिल किया है। सिद्धू ने इस बारे में भी बात की।

    सिद्धू बोले- उसके जैसा कोई जीनियस नहीं है
    नवजोत ने कहा, “उसके जैसा कोई जीनियस नहीं है। टैलेंट वो करता है जो वो कर सकता है, जीनियस वो करता है जो उसे करना चाहिए। तकरीबन 6 साल तक इस शो से दूर रहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने TKSS छोड़ने के बारे में चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके शो छोड़ने के पीछे राजनैतिक कारण थे जिनके बारे में वो बात नहीं करना चाहेंगे। कुछ और भी कारण थे… इस तरह गुलदस्ता बिखर गया। मैं दुआ करूंगा कि यह गुलदस्ता फिर एक बार सहेजा जाए, ठीक उसी तरह से, जैसा यह हुआ करता था।

    Share:

    राजस्थान : भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ महाराष्ट्र के कारोबारी का पूरा परिवार, 5 लोगों की मौत

    Sat Nov 16 , 2024
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है। कार में महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोडोली जिला के कोल्हापुर निवासी कारोबारी (businessman) का परिवार था। हादसे में कारोबारी बाबूराव, उनकी पत्नी सारिका, बेटी साक्षी, बेटा संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved