img-fluid

पटवारी अध्यक्ष बने तो जयवर्धन और नकुल को दिल्ली की समितियों में फिट करवा दिया

January 08, 2024

पटवारी गुटबाजी हटाने का दावा करते रहे और इधर बड़े नेताओं ने अपने पुत्रों को दिल्ली की राजनीति में भेज दिया

इंदौर। कांग्रेस की राजनीति में अब फिर शह और मात का खेल शुरू हो गया है। पटवारी भले ही कांग्रेस से गुटबाजी बाहर होने की बात कह रहे हो, लेकिन बड़े नेताओं ने अपने-अपने पुत्रों को कांग्रेस की बड़ी समितियों में फिट कराना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बहाने वे अपने पुत्रों को प्रदेश में बड़े पदों पर बनाए रखना चाह रहे हैं।


जीतू पटवारी ने प्रदेश अध्यक्ष बनते से ही मैं नहीं हम का नारा दिया था और कहा था कि कांग्रेस में अब किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस की समितियों की घोषणा हो रही है, उसमें दिग्विजयसिंह और कमलनाथ जैसे नेता अपने पुत्रों को फिट कर रहे हैं। कांग्रेस ने क्लस्टर बनाकर अलग-अलग राज्य इसमें शामिल किए हैं, ताकि लोकसभा चुनाव में उसकी सीटें बढ़ सके। चौथे नंबर के क्लस्टर में जयवर्धनसिंह को सदस्य बनाया गया है। इस क्ल्स्टर में अधिकतर पूर्वी राज्य रखे गए हैं। यानि जयवर्धन को राष्ट्रीय स्तर की कमेटी में फिट करवा दिया है। वहीं नकुलनाथ भी दिल्ली की राजनीति में फिट हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश की निर्वाचन कमेटी में भी ऐसे नेताओं को शामिल किया है जो हाल ही में विधानसभा का चुनाव हार गए हैं। वहीं राजनीतिक मामलों की कमेटी में दिग्विजयसिंह और कमलनाथ का दबदबा अभी भी कायम है। इंदौर से सज्जनसिंह वर्मा, शेख अलीम और शोभा ओझा को भी कमेटी में लिया गया है, लेकिन कई नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है। कुल मिलाकर एक बार फिर समितियों में गुटबाजी देखने को मिल रही है।

Share:

मालदीव को छोड़ने के मूड में नहीं भारत, हाई कमिश्नर को विदेश मंत्रालय ने किया तलब

Mon Jan 8 , 2024
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने भारत (India) में मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब किया है. भारत और प्रधानमंत्री (Prime Minister) के बारे में मालदीव सरकार के कुछ लोगों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणियों करने के मामले में तलब के बाद मालदीव हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब (Ibrahim Sahib) विदेश मंत्रालय पहुंचे, जहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved