• img-fluid

    हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी – बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

  • September 11, 2024


    समस्तीपुर । बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Leader of Opposition in Bihar Tejaswi Yadav) ने कहा कि हमारी सरकार आने पर (When our Government comes) 200 यूनिट फ्री बिजली (200 units Free Electricity) दी जाएगी (Will be Given) । तेजस्वी यादव ने बुधवार को समस्तीपुर में कहा कि डबल इंजन सरकार होने एवं एनडीए के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है।


    तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वे जहां भी जा रहे हैं लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं। हमारी सरकार बनी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महंगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हमारी चिंता बिहार की है, बिहार की तरक्की की है। विरोधी क्या बोलते हैं उससे हमें कोई लेना देना नहीं है।

    नीति आयोग की रिपोर्ट देखें तो साफ है कि बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी है। प्रति व्यक्ति आय कम है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के आरक्षण से संबंधित बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ फैलाने का काम करती है। राहुल गांधी कई बार आरक्षण के पक्ष में और जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर बयान दे चुके हैं। जो आज उनको लेकर बयान दे रहे हैं, वे लोग संविधान विरोधी हैं और आरक्षण में क्रीमी लेयर की बात करते हैं।

    विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधि व्यवस्था को लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएम अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र हैं। राजद के नेता इन दिनों कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर में हैं। इस बीच, उन्होंने सोशल साइट पर विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है।

    उन्होंने लिखा, “हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गई है और तीन सांसदों को धमकी मिली  है।” उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र हैं। अपराधियों के तांडव पर सरकार और एनडीए के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आख़िर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?

    Share:

    लोग कांग्रेस को सबसे बड़ा विकल्प मानते हुए हरियाणा की सत्ता सौंपने को तैयार हैं - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

    Wed Sep 11 , 2024
    चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि लोग (People) कांग्रेस को सबसे बड़ा विकल्प मानते हुए (Considering Congress as the biggest Option) हरियाणा की सत्ता सौंपने को तैयार हैं (Are ready to hand over the Power of Haryana) । कुमारी सैलजा ने कहा कि हर हरियाणावासी के सामने भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved