img-fluid

जब नीतू कपूर ने खोले ऋषि कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के राज, बोंली हम तो कई बार पकड़े गए

  • April 08, 2025

    मुंबई। आज हम आपको एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने मीडिया में खुलकर अपने पार्टनर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) पर बात की थी।

    बॉलीवुड सेलेब्स
    बॉलीवुड सेलेब्स की भी लव स्टोरी परफेक्ट नहीं होती है, उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। इन सेलेब्स की जिंदगी में भी आए, लेकिन फिर भी इन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)


    नीतू कपूर- ऋषि कपूर
    बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर ने पुराने इंटरव्यू में पति ऋषि कपूर के अफेयर्स के बारे में कहा था, “मैंने उन्हें खुद सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है। जब भी वह आउटडोर लोकेशन्स पर होते तो मुझे उनके अफेयर्स के बारे में कभी कुछ तो कभी कुछ पता चलता रहता। मगर मुझे पता है कि वे सिर्फ वन नाइट स्टैंड हो सकते हैं। दो साल पहले तक मैं इस बारे में उनसे लड़ाई करती थी, लेकिन अब मैंने यह रवैया अपना लिया है – आगे बढ़ो, देखते हैं तुम कब तक ऐसा करोगे।”



    महीप कपूर – संजय कपूर
    फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीजन में महीप कपूर ने संजय कपूर के अफेयर के बारे में बात की थी। महीप ने कहा था, ”शुरू में मेरी शादी में…संजय की कुछ नासमझी थी या कुछ और। मैं शनाया के साथ चली गई थी। मैंने अपने लिए स्टैंड लिया था, लेकिन फिर मेरा पास एक छोटी बच्ची थी। मां होने के नाते मैंने अपनी बेटी को प्रायोरिटी दी। मैं अपनी बेटी के लिए वापस आ गई। मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो सोचती हूं कि अगर मैंने संजय से रिश्ता तोड़ दिया होता तो मैंने जिंदगी भर पछताती। क्योंकि संजय बेस्ट फादर है।”

    जरीना वहाब – आदित्य पंचोली
    जरीना वहाब ने अपने पति आदित्य पंचोली के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैंने कभी आज तक, निर्मल से पूछ लेना, एक सवाल मैंने कभी नहीं किया। मुझे सिर्फ इतना है कि जब वो घर में आते हैं तो वह मेरे साथ कैसे हैं। यही मायने रखता है। अगर पता भी होता है तो भी मैं कभी नहीं पूछती, अगर मैंने पूछ लिया तो वो डर निकल जाएगा, तो क्यों पूछु मैं। मैं मेंटली तैयार थी क्योंकि मेरा निर्णय है तो मुझे करना ही होगा।”

    गोविंदा – सुनीता आहूजा
    ‘हॉटरफ्लाई’ काे दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा था, ‘हाथ जोड़ के पब्लिक में बोलती हूं लड़कियों और बीवियों को- जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को ये मत बोलना कि मेरा बॉयफ्रेंड या मेरा पति कुछ करता नहीं। करेगा तो इतनी बुरी तरह…मेरी भाषा के लिए मुझे माफ करना, लेकिन इतनी बुरी तरह ह*** है, इतनी बुरी तरह ह** ना कि निकलते-निकलते दो साल लग जाएंगे। लेकिन वो सा** निकलेगी नहीं। आप लाइफ से निकल जाओगे, लेकिन निकलती नहीं है वो आइटम।’

    सायरा बानो – दिलीप कुमार
    सायरा बानो ने नहीं, बल्कि दिलीप कुमार ने खुद सायरा बानो को धोखा देने की बात स्वीकार की थी। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ के एक एपिसोड में कहा था, ”मेरे जीवन का एक ऐसा किस्सा जिसे मैं भूलना चाहता हूं और जिसे हम, सायरा और मैंने हमेशा के लिए भुला दिया है, वह एक बड़ी गलती है जो मैंने असमा रहमान नाम की एक महिला के साथ संबंध बनाने के दबाव में की थी, जिससे मैं हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिला था।”

    सायरा बानो – दिलीप कुमार
    सायरा बानो ने पुराने इंटरव्यू में कहा था, ”मेरे लिए, यह हमेशा साहब ही थे, कोई और नहीं। मैं तब से उनकी फैन रही हूं, जब से मुझे याद है। जब मैं छोटी थी, तब से मैं उनकी पत्नी बनना चाहती थी। मैं बहुत जिद्दी हूं और एक बार जब मैंने मन बना लिया, तो मुझे कोई रोक नहीं सकता। मुझे पता था कि कई खूबसूरत महिलाएं साहब से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मुझे चुना। यह मेरा सपना सच होने जैसा था और यही मेरी शादी रही है – एक आदर्श सपना।”

    Share:

    हैदराबाद का जंगल तो कुछ नहीं, इंडोनेशिया में कट रहा सबसे बड़ा जंगल

    Tue Apr 8 , 2025
    डेस्क: हैदराबाद के पास 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल की कटाई को लेकर पूरे भारत में चिंता बढ़ी हुई है और लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. तेलंगाना सरकार कांचा गचीबावली जंगल की जमीन को IT और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन इसके लिए लाखों जानवरों के घरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved