डेस्क: मुंबई में स्टार बनने का सपना लेकर आने वाले हर शख्स को तुरंत सफलता नहीं मिल जाती है. यहां कुछ के सपने पूरे होते हैं, तो कुछ लोगों के हाथ निराश लगती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उन स्टार्स में से हैं, जिन्हें मुंबई आने के बाद बहुत संघर्ष करना पड़ा, तब जाकर आज उनको ये मुकाम हासिल हुआ है. नवाजुद्दीन आज भले ही एक बड़े एक्टर बन चुके हैं, लेकिन वो अपने पुराने संघर्ष के दिनों को भूले नहीं हैं. एक्टर अक्सर इसका जिक्र करते हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि कैसे वो आमिर खान के सामने डर से हकलाने लगे थे.
नवाज ने देश से लेकर विदेश तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा है. नवाजुद्दीन ने फिल्मों में बिना किसी क्रेडिट के काम किया है. एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने करियर की शुरुआत में फिल्म ‘सरफरोश’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था.
कुछ वक्त पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान सरफरोश में काम मिलने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. नवाज ने बताया, “मुझे सरफरोश में एक छोटा सा रोल मिल गया था. मुझसे कहा गया कि आप फिल्मिस्तान आ जाइए. तब मैं इत्तफाक से फिल्म सिटी पहुंच गया था. मुझे क्या पता था कि पहली बार में ही मुझे आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिल जाएगा. मेरा छोटा सा रोल था, तो पूरी स्क्रिप्ट में मैं एसीपी राठौड़ के बारे में पढ़ रहा था. मैंने पूछा कि ये राठौड़ कौन है? तो मुझसे कहा गया कि अपने काम से काम रखो. तुम अपनी लाइनें याद करो.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मैं अंदाजा लगा रहा था कि ये राठौड़ आमिर खान ही होंगे. खैर मैंने अपनी लाइनें याद कीं और शूटिंग के लिए तैयार हो गया. मेरे कपड़े फटे हुए थे और उन पर दाग भी लगे थे. तभी अचानक मेरे सामने आमिर खान आ गए. मैं उनको देखकर डर गया और हकलाने लगा. सौभाग्य से मेरे डायलॉग्स एक डरे हुए आदमी के ही थे. लेकिन उनके सामने मुझे सच में डर लग रहा था. मैं हकला रहा था और लोगों को लग रहा था कि नवाजुद्दीन क्या कमाल की एक्टिंग कर रहा है. इस तरह ये सब हुआ, लेकिन सभी ने मेरी एक्टिंग की तारीफ की.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved