img-fluid

.. जब अचानक फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं नरगिस, नाराज हो गए थे सुनील दत्त

October 23, 2023

मुम्बई (Mumbai)। सुनील दत्त (Sunil Dutt) इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता (famous actor) रहे। उन्होंने कई शानदार फिल्मों (fantastic movies) में काम किया और साथ ही निर्देशन में भी हाथ आजमाया। नरगिस के साथ उनकी प्रेम कहानी भी काफी चर्चा में रहीं, जिनसे बाद में उन्होंने शादी रचाई। एक बार नरगिस (Nargis) बिना बताए सुनील दत्त की फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं। यह देख अभिनेता काफी नाराज हुए थे और उन्होंने अभिनेत्री को साइड में बैठने की सलाह दे डाली थी। आखिर क्या थी वजह? आइए जानते हैं…

जुदा था काम करने का अंदाज
इस दिलचस्प किस्से का खुलासा एक बार दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने किया था। बता दें कि सुनील दत्त ने करियर की शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि उनमें अभिनय प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में कीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त तहलका मचा दिया था। उनकी कुछ फिल्मों ने तो इतिहास ही रच दिया था। इनमें मदर इंडिया जैसी फिल्में भी हैं, लेकिन उनके काम करने का अंदाज बिल्कुल अलग था।


नरगिस को देख हैरान रह गए थे एक्टर
सुनील दत्त वर्ष 1969 में आई फिल्म ‘चिराग’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में सुनील दत्त के साथ आशा पारेख लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई थी। आशा पारेख ने बाताया कि ‘एक दिन वहीं सेट पर अचानक नरगिस दत्त आ गईं थीं और जैसे ही सुनील साहब ने उन्हें देखा तो बोले- ‘अरे ये यहां कैसे आ गईं’। इसके बाद उन्हें सेट से दूर जाकर बैठने को कहा’।

किसी के सामने नहीं करते थे शूटिंग
आशा पारेख ने आगे बताया कि सुनील दत्त सेट पर किसी के सामने भी शूट नहीं करते थे। उन्होंने बताया, ‘सुनील दत्त साहब के काम करने का अंदाज काफी अलग था। वह जब भी सेट पर रोमांटिक सीन शूट करते थे तो किसी को भी सेट पर नहीं रहने देते थे। एक बार तो मेरी मां को ही बाहर कहीं दूर बैठने को कह दिया था, क्योंकि वह रोमांटिक सीन शूट करने के लिए किसी को सेट पर नहीं रहने देते थे। उन्होंने नरगिस को भी अलग बैठा दिया था। उनके काम करने का अंदाज ही अलग था’।

Share:

इस कुएं में स्नान का हरिद्वार और प्रयागराज जैसा महत्व, इसमें है सभी तीर्थों का जल!

Mon Oct 23 , 2023
चित्रकूट (Chitrakoot)। भगवान श्री राम की तपोस्थली (Shrine of Lord Shri Ram) चित्रकूट (Chitrakoot) को भगवान श्री राम की वनवास नगरी (exile city) के रूप में जाना जाता है. चित्रकूट जनपद में शहर मुख्यालय से 18 किलोमीटर एक ऐसा स्थान है. जहां सभी तीर्थ का जल एक कुएं में आज भी संग्रहित है. इसी कूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved