नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) प्रगति मैदान में (In Pragati Maidan) नए टनल (New Tunnel) के निरीक्षण के दौरान (During the Inspection) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की निगाह वहां कचरे पर पड़ी (Eyes on the Garbage there) तो उन्होंने उसे फौरन खुद उठाया (They picked it up Themself) और बाद में उसे डस्टबिन में फेंका (Later Threw it in the Dustbin) ।
दरअसल, पीएम ने रविवार (19 जून, 2022) को आईटीपीओ सुरंग के तहत प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor) की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। पीएम इसके बाद टनल में खुद मुआयना करने पहुंचे, जहां सड़क किनारे उनकी नजर गुटखेनुमा छोटे से टुकड़े पर जा पड़ी। उन्होंने उसे देखते ही फौरन उठाया और आगे लेकर चल दिए। बाद में वहां उन्हें एक खाली बोतल भी मिली, जिसे उन्होंने बाद में कूड़ेदान में जाकर फेंका।
पीएम मोदी ने टनल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। लेकिन, यह नया भारत है। समस्याओं का समाधान भी करता है, नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है।
देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है। दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपनी 10 फीसदी यात्राएं मेट्रो से करने की अपील भी की।
प्रगति मैदान टनल बनने के बाद आईटीओ, मथुरा रोड, भौरो मार्ग से रोजाना गुजरने वाली करीब 1.50 लाख लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इस सुरंग को बनाने में 900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है, इसे आधुनिक बनाने के साथ ही सौन्दर्यीकरण के लिए बड़ी वॉल पेंटिंग बनाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved