इंदौर। कल धार में हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब मालवी साफा पहनाया जाने लगा तो उन्होंने साफा पहनाने वाले चिंटू वर्मा से पूछ लिया कि साफा बांधना आता है। इस पर मुख्यमंत्री भी मुस्करा दिए। वहीं कांग्रेस से भाजपा में आए अंतरसिंह दरबार को मंच पर जगह नहीं मिली तो रामकिशोर शुक्ला उर्फ भैयाजी भी पूरे कार्यक्रम से नदारद रहे। धार लोकसभा में महू विधानसभा सीट होने के कारण यहां के नेताओं को भी मंच पर जगह दी गई थी, जिनमें राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा और विधायक उषा ठाकुर शामिल थीं। पिछले महीने भाजपा में आए कांग्रेस से विधायक रहे अंतरसिंह दरबार को मंच पर जगह नहीं मिल पाई। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल में केवल पद पर रहने वाले नेताओं को ही मंच पर बिठाया जाता है। उनसे स्वागत भी नहीं करवाया गया, जबकि वे अच्छी-खासी भीड़ लेकर सभा में पहुंचे थे।
6 अप्रैल को रामकिशोर शुक्ला, जो भाजपा छोडक़र कांग्रेस में गए थे, वे कहीं नजर नहीं आए। बताया गया कि अभी भाजपा में वे विधिवत शामिल नहीं हुए हैं, क्योंकि उनका निष्कासन प्रदेश संगठन ने किया था। भीड़ ले जाने वालों में जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा अव्वल रहे तो दूसरे नंबर पर विधायक उषा ठाकुर रहीं। दावा किया जा रहा है कि महू विधानसभा से 100 बसें और चार पहिया वाहनों से कार्यकर्ता सभा में पहुंचे। जब मोदी मंच पर पहुंचे और उनके स्वागत की बारी आई तो महू को ही तवज्जो मिली। जिलाध्यक्ष वर्मा जब मोदी को मालवा का केसरिया साफा पहनाने लगे तो उन्होंने पूछ लिया कि साफा पहनाना आता है? इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मुस्करा दिए। वैसे प्रोटोकाल के चलते पहले ही साफा बांधकर सुरक्षाकर्मियों ने रखवा दिया था, जिसे बाद में पहनाया गया।
10 को मुख्यमंत्री जानापाव में
10 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव जानापाव पहुंचेेंगे। अक्षय तृतीया पर वे वहां होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संभवत: इसी दिन मुख्यमंत्री इंदौर में भी चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं। लालवानी ने अपना जनसंपर्क नहीं रखा है, इसलिए भी मुख्यमंत्री यादव की सभा इंदौर को मिल सकती है।
ंयुवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष आए
आज युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, महामंत्री रोहित चहल, प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार इंदौर पहुंचे और यहां से धार के लिए रवाना हो गए। एरयपोर्ट पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। उनसे जब पूछा गया कि इंदौर में कोई सभा या अन्य कार्यक्रम है तो उनका कहना था कि अब इंदौर में जरूरत नहीं है, इसलिए स्थानीय स्तर पर ही यहां कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 10 को एक बड़ी वाहन रैली भी निकाली जा रही है। सूर्या धार के बाद उज्जैन में महाकाल दर्शन करेंगे और इंदौर से रवाना हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved