नई दिल्ली। क्या सिर्फ मीट खाने से ही हमारे शरीर में प्रोटीन की पूर्ति हो सकती है? जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh) की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक टीवी कार्यक्रम में दोनों ने बताया कि किस तरह दोनों प्लांट बेस्ड डाइट (plant based diet) लेते हैं और लोगों को उसे लेने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं. Gut Reaction: Why I changed my protein. And got a miracle body विषय पर बात करते हुए जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh) के साथ जेम्स विल्किस (James Wilkis) भी थे. जेम्स मूवी डायरेक्टर हैं और उन्होंने नेटफ्लिक्स(netflix) पर आई डॉक्यूमेंट्री The Game Changers में काम भी किया है. यह डॉक्यूमेंट्री इसी पर है कि नॉन वेट की जगह प्लांट बेस्ट डाइट कितनी मददगार साबित हो सकती है. चर्चा में जेम्स ने बताया कि लोगों को लगता है कि बॉडी बनाने के लिए मीट की जरूरत है. लेकिन ऐसा नहीं है.
India Today Conclave 2021 में जेनेलिया देशमुख ने यह भी बताया कि जब रितेश से उनकी शादी हुई तो उन्होंने देखा कि खाने की टेबल पर सिर्फ मीट ही मीट होता था. आगे रितेश ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने किसी मन्नत की वजह से मीट छोड़ दिया था. लेकिन उस दौरान उनका बार-बार मीट खाने का मन करता रहता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved