इंदौर। शहर के थोक बाजारों (wholesale markets) को आज खोलने की छूट दी गई है, लेकिन यहां ग्राहक (customers) नहीं केवल होम डिलीवरी ()home delivery) जाएगी। बाजारों में नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आज सुबह बाजारों में पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश दी।
जिला प्रशासन (district administration) ने सियागंज, मल्हारगंज, मालवामिल और छावनी जैसे बड़े बाजारों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सशर्त खोलने की छूट दी है। प्रशासन ने कहा है कि दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नहीं होगी और वे केवल होम डिलीवरी कर सकेंगे। हालांकि सियागंज और मल्हारगंज के बाजारों में थोक व्यापारी ज्यादा आते हैं। आज सुबह अपर कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की टीम इन बाजारों में पहुंची और व्यापारियों से कहा कि दुकान पर कोई ग्राहक नहीं मिलना चाहिए। आप फोन पर आर्डर लें और उसकी होम डिलीवरी करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अस्थायी सब्जी मंडियों में भी उमड़ रही भीड़
जिला प्रशासन (district administration) ने भीड़ को लेकर प्रमुख सब्जी मंडियां (vegetable markets) बंद कर रखी हैं, लेकिन जिन सात स्थानों पर सब्जी बेचने की छूट दी गई है, वहां भी ऐसी भीड़ उमड़ रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं हो पा रहा है। आज भी सुबह यह नजारा कई अस्थायी मंडियों में देखने को मिला। राजेन्द्र नगर में डी मार्ट के पीछे लगी अस्थायी सब्जी मंडी का वीडियो तो आज सुबह सोशल मीडिया (Social Distancing) पर किसी ने वायरल कर दिया और उसमें बताया कि लोग फिर वही गलती कर रहे हैं जो मंडियों में करते आ रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ऐसा न हो कि लोगों में फिर से कोरोना फैल जाए। हालांकि मंडी में सुबह 4 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो जाता है और इस समय न तो पुलिस वहां पहुंच पाती है और नगर निगम की गाड़ी।
उज्जैन रोड से 21 व्यापारियों को गिरफ्तार किया
कल उज्जैन रोड पर लगी अस्थायी सब्जी मंडी (temporary markets) से पुलिस ने 21 व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया। सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के फारुक राइन ने कहा कि पुलिस ने उन पर जबरदस्ती धारा 151 लगाकर जेल भेज दिया। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे तो धंधा करना मुश्किल हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved