img-fluid

जब Taarak Mehta की माधवी भाभी ने हाथ में पकड़ी बीड़ी, फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

September 18, 2021

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो है. इस शो की हर स्टारकास्ट को लोग अपना खूब प्यार देते हैं. इस शो में हर कैरेक्टर को एक आदर्श रूप में दिखाया है, लेकिन असल जिंदगी में सभी बिंदास नजर आते हैं. अब माधवी भाभी को ही ले लीजिए. शो में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी की पत्नी(Wife of only Secretary of Gokuldham Society) का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) असल जिंदगी में काफी बिंदास हैं.



सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) काफी लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं. कई सीरियल्स में काम करने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) 13 साल से माधवी (Madhvi) बनकर लोगों को हंसा रही हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सीधी-सादी हाउसवाइफ की तरह दिखने वाली असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं. उनका एक फोटोशूट (Photo shoot) आग की तरह वायरल हुआ था, जिसमें वो हाथ में बीड़ी (beedi in hand) लिए हुए नजर आ रही थीं. सोनालिका का इतना बोल्ड रूप पहले कभी किसी ने नहीं देखा था और उनको इस तरह देख उनके फैंस दंग रह गए थे.
शो में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस हैं. रील लाइफ में पापड़ और अचार बनाने की शौकीन सोनालिका (Sonalika Joshi Instagram) इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी कई खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में खिंची गई फोटोज शेयर करती रहती हैं. सोनालिका ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है.
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने मिरांडा हाई स्कूल कोलकाता से अपनी स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरी की. उन्होंने इतिहास से BA किया है. सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थिएटर की डिग्री भी ली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े का किरदार निभाने से पहले वो ‘वारस सरेच सरस’ और ‘जुलुक’ जैसे मराठी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उनको पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से मिली.

Share:

अंतरिक्ष अभियान पर गए यात्रियों ने इस अभिनेता को किया कॉल, पूछा- हमारे साथी बनेंगे?

Sat Sep 18 , 2021
न्यूयॉर्क। पृथ्वी के चक्कर लगाने के लिए भेजा गया स्पेस-एक्स (space-x) का मानव मिशन इंस्पिरेशन4 (Manav Mission Inspiration 4) अब तक के सबसे कठिन अंतरिक्ष अभियानों (space missions) में से एक माना जा रहा है। दरअसल, इस मिशन पर गए चार लोगों में से किसी को भी पहले अंतरिक्ष का अनुभव नहीं रहा था। लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved