• img-fluid

    जब Ekta Kapoor से शादी करना चाहते थे Karan Johar, कहा था- ‘मेरी मां बहुत खुश होंगी’

  • July 07, 2022


    डेस्क। करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण की वजह से चर्चा में बने हुए हैं, जिसका सीजन 7 डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है। इस शो में करण जौहर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ गॉसिप करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, करण जौहर की निजी जिंदगी भी काफी गॉसिप से भरी हुई है। उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सी में तो आया ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर का नाम एकता कपूर के साथ जुड़ चुका है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है लेकिन एक बार करण जौहर ने एकता कपूर से शादी करने की इच्छा के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि अगर उन दोनों की शादी हो जाती है तो उनकी मां सबसे ज्यादा खुश होगी।

    करण जौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अगर उन्हें एकता कपूर से कोई अच्छा पार्टनर नहीं मिला, तो वह दोनों ही शादी कर लेंगे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता है मेरी लाइफ में कोई अच्छा पार्टनर आएगा। अगर मुझे और एकता को लाइफ में कोई अच्छा साथी नहीं मिलता है तो हम दोनों ही एक-दूसरे से शादी कर लेंगे।’ इतना ही नहीं, करण ने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया था कि अगर एकता से उनकी शादी हो जाती है तो उनकी मां बहुत खुश होंगी। उन्होंने कहा था, ‘कोई खुश हो या न हो। लेकिन मेरी मां बहुत खुश होने वाली हैं।’


    हालांकि, करण जौहर के इस बयान पर एकता कपूर का भी रिएक्शन सामने आया था और उन्होंने भी मस्ती भरे अंदाज में करण से शादी के लिए ‘हां’ कहा था। एकता ने करण के इस बयान पर कहा था, ‘मैं करण से शादी करना पसंद करूंगी। वह कब मुझे प्रपोज कर रहे हैं? हम जब भी मिलते हैं दोस्तों की तरह मिलते हैं और दोस्तों की तरह ही गले गलते हैं। करण मेरा बहुत करीबी दोस्त है। इंडस्ट्री में मेरे कम ही दोस्त हैं। अब मैं टीवी सेलेब्स के साथ ही ज्यादा रहना पसंद करती हूं।’

    गौरतलब है कि करण जौहर और एकता कपूर की दोस्ती वर्षों पुरानी है। दोनों बचपन के दोस्त हैं और जब भी एक साथ नजर आते हैं, दोनों के बीच का खास रिश्ता साफ देखने को मिलता है। लेकिन दोनों ही अब तक सिंगल हैं। 50 साल के करण जौहर सिंगल फादर बनकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं और एकता कपूर भी सिंगल मदर हैं। उनके बेटे का नाम रवि कपूर है। बता दें कि एकता के पिता और अभिनेता जितेंद्र का असली नाम भी रवि है।

    Share:

    कुवैत में बंधक ठाणे दंपती की हुई घर वापसी, पुलिस और भारतीय दूतावास को दिया धन्यवाद

    Thu Jul 7 , 2022
    ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले की एक महिला और उसके पति का कुवैत जाकर अधिक धन कमाने और बेहतर जीवन बिताने का सपना तब टूट गया जब उनके नियोक्ता ने उनका शोषण (Exploitation) किया और दोनों को बंदी बना लिया। लेकिन ठाणे पुलिस के ‘भरोसा’ सेल के प्रयासों और कुवैत में भारतीय दूतावास द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved