मुंबई। मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने हाल में खुलासा किया कि उन्हें अजीज मिर्जा की 2003 की फिल्म ‘चलते चलते’ में गाने का क्रेडिट नहीं दिया गया था. फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) लीड रोल में हैं. फिल्म का एल्बम रिलीज होने के बाद, कैलाश खेर को पता चला कि उनकी जगह सिंगर सुखविंदर सिंह से गाना गवाया गया था.
कैलाश खेर आगे कहते हैं, ‘मैं वहां गया और गाना गाया. गाना भी एकदम कुश्ती वाला था. उसे गाने में काफी मेहनत लगी.’ सिंगर ने तब कुछ गाने गाए और अपनी बहन को बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के लिए गाने गाए हैं. कैलाश खेर याद करते हुए कहते हैं, ‘लेकिन जब फिल्म की पहली ऑडियो सीडी रिलीज हुई, तो उसमें कैलाश खेर का नाम था ही नहीं. उनकी जगह किसी और का नाम था. मुझे पहली दफा झटका लगा. मैंने सोचा कि बड़े आदमी भी छोटी हरकतें करते हैं. उन्होंने किसी दूसरे सिंगर से गाना गवाया.
कैलाश खेर जो गाना गाने से महरूम रह गए थे, वह था- ‘लाई वी न गई…’ जिसे बाद में सुखविंदर सिंह ने गाया था. गाने को रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था. सिंगर ने इस अनुभव से काफी कुछ सीखा. 50 साल के कैलाश खेर आखिर में कहते हैं, ‘इस घटना ने मुझे सिखाया कि फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा लगाव नहीं होना चाहिए.’ मशहूर सिंगर ने ‘तेरी दीवानी’, ‘यूं ही चला चल राही’, ‘सइंया’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसे नायाब गाने गाए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved