• img-fluid

    जब टीवी सीरियल में नजर आई थीं जूही चावला, नर्वस इतनी कि भूल बैठी थीं अपना डायलॉग

  • September 19, 2021

    मुंबई। जूही चावला (Juhi Chawla) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना डायलॉग ही भूल गईं। यह वीडियो टीवी सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ (Bahadur Shah Zafar) में गेस्ट अपीयरेंस का है, जिसे एक फैन क्लब ने शेयर किया था और बाद में खुद जूही चावला ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    साल 1986 में आई बी.आर. चोपड़ा के सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ में जूही चावला का गेस्ट अपीयरेंस था। जूही चावला के करियर का शुरुआती दौर था और वह कैमरे के सामने इतनी नर्वस थीं कि वह अपनी लाइन ही भूल गईं। मजेदार यह है कि जूही चावला ने भी इससे पहले तक खुद अपना यह वीडियो नहीं देखा था। जूही चावला ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए खुद ये बातें कही हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    जूही ने कैप्शन में लिखा है, ‘B R Chopra जी के सीरियल में मुझे अहम गेस्ट रोल मिला था। यह पहले दिन की शूटिंग थी और मुझे याद है कि मैं बिल्कुल नई-नई आई थी औ इसलिए काफी नर्वस भी थी और शॉट के वक्त मैं अपनी लाइन भूल गई। रवि चोपड़ा जी ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने एक बार भी अपना धीरज नहीं खोया, मुझे रिलैक्स होने के लिए बार-बार कहते रहे।’

    जूही ने आगे लिखा है, ‘साल 1987 के आसपास का शूट है, जिसे मैंने कभी नहीं देखा था और आज मैंने इतने सालों के बाद पहली बार देखा। मैं हैरान हूं कि मैंने ये लाइनें कैसे बोली और कैसे एक्सप्रेस किया, मुझे इसका कोई आइडिया नही कि मैंने क्या किया। चोपड़ा जी ने मुझमें क्या देखा, उन्होंने क्यों मुझे कास्ट किया और आज मैं देख रही हूं।’

    Share:

    एंबुलेंस से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज; विरोध भी हुआ शुरू

    Sun Sep 19 , 2021
    इंदौर। एंबुलैंस पर पिछले कई सालों से जो सायरन बजता आ रहा है वह कुछ समय बाद संभवत: आपको सुनाई नहीं देगा। इसकी जगह तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज इस सायरन की जगह ले लेगी। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है। हालांकि गडकरी की इस घोषणा का विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved