img-fluid

जब जीप पर चढ़ा जीता तो करिश्मा ने उठाई थी बंदूक

July 11, 2020
अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अक्सर अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा करिश्मा ने फैंस के साथ साझा किया है। इस बार यह किस्सा मजेदार ही नहीं, बल्कि डरावना भी है। करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर की जीप के ऊपर एक चीता खड़ा है। जीप के पास ही करिश्मा कपूर डरी सहमी सी हाथों में बन्दूक लिए खड़ी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा-‘यह कंप्यूटर से नहीं बनाया गया है। इसमें किसी वीएफएक्स का भी इस्तेमाल नहीं है। यह एकदम सच है कि मैं और ये सुंदर चीता एक ही फ्रेम में है। और हां मैं उस समय काफी सहमी और डरी हुई थी। कौन सी फिल्म का सीन है अनुमान लगाओ। फ्लैशबैकफ्राइडे, हिंट-शूट इन साउथ अफ्रिका, मेमोरी, वाइल्डलाइफ।’
करिश्मा कपूर ने अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए फैंस के लिए जो सवाल छोड़ा है, उस पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही वह करिश्मा के इस अनुभव को जानकर काफी हैरान भी है। करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है और बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हाल ही में करिश्मा कपूर ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज मेंटलहुड के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर  डेब्यू किया है।

Share:

दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 2.26 लाख कोरोना के मामले

Sat Jul 11 , 2020
73 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए मरने वालों की संख्या 5 लाख 62 हजार दुनिया में एक करोड़ 26 लाख 15 हजार संक्रमित नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया में अबतक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.26 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5388 लोगों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved