img-fluid

जब जया बच्चन ने रेखा से कहा-चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी

October 11, 2020

मुंबई। हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री रेखा भले ही आज 66 साल की हो गई हों, लेकिन लोगों में उनकी दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। दर्द से भरी गहरी काली आंखें, लाल बिंदी और मांग में लगे सिंदूर को अपनी पहचान बना चुकी रेखा ने कभी इस बात की फिक्र रत्ती भर भी नहीं की कि ‘लोग क्या कहेंगे’ शायद यही एक कारण भी है कि रेखा का नाम लेते ही अमिताभ बच्चन का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर आ जाता है।

हालांकि, रेखा ने कभी नहीं सोचा होगा जिस अमिताभ को पाने का सपना वह मन ही मन में संजोए बैठी हैं, वह चंद मुलाकातों के बाद से ही हमेशा-हमेशा के लिए बदलने वाला है। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन के रिलेशन की खबर जब जया बच्चन को लगी तो उन्होंने रेखा को बुरा-भला कहने की बजाए उन्हें अपने घर पर खाने पर बुलाया, जहां उन्होंने खूब सारी बातें कीं और एक-दूसरे का हालचाल पूछा। लेकिन जैसे ही रेखा अपने घर की तरफ लौटने लगीं तो जया के मुंह से ‘चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी’ सुनकर हमेशा-हमेशा के लिए टूट गईं। खैर, यह तो रही रेखा और अमिताभ बच्चन की बात, लेकिन कभी सोचा है ‘पति-पत्नी और वो’ का रिश्ता दुख के सिवा कुछ नहीं देता।

भले ही रेखा ने कभी भी अमिताभ की बसी-बसाई गृहस्थी को उजाड़ने का काम न किया हो, लेकिन उनकी तरफ से हुई एक चूक का हर्जाना वह आज भी चुका रही हैं। यही एक वजह भी है कि ‘पति-पत्नी और वो’ का रिश्ता उन तमाम रिश्तों को बर्बाद करता है, जिनका उन्हें एहसास तक नहीं होता। भले आज रेखा का अमिताभ से कोई लेना-देना नहीं हो, लेकिन उनके दामन पर कभी न मिटने वाला दाग ताउम्र रहेगा। ऐसा ही पति-पत्नी के बीच में भी होता है।

Share:

वियतनाम में बाढ़, 33 हजार घर बाढ़ में डूबे, मौत और लापता होने का सिलसिला जारी

Sun Oct 11 , 2020
हनोई । वियतनाम के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग लापता हो गए। अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है । आपदा प्रबंधन और रोकथाम के लिए बनाई गई केंद्रीय समिति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved