इंदौर। कल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने आपको पुरानी छवि से हटाकर एक नई छवि प्रस्तुत की। सांवेर (Sanwer) रोड पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस (Press Conference) में हर सवाल का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया। ज्यादा बोलने पर, उन्हें कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने टोका तो वे चुप हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सबकी बात सुनता हूं।
राहुल गांधी एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह मीडिया (Media) के सामने पेश आए तो जयराम रमेश एक कांग्रेस नेता की बजाय राहुल के लिए शिक्षक की भूमिका में दिखे। प्रेस के लिए मात्र 40 मिनट का वक्त तय कर दिया गया था। जैसे ही कान्फ्रेंस शुरू हुई तो राहुल हर सवाल का बड़े ही सटीक और नपे-तुले शब्दों में जवाब देते नजर आए। कुछ ऐसे मौके भी आए, जब सवाल का पूरा जवाब नहीं मिला तो पत्रकारों ने फिर से सवाल किया। इस पर जयराम रमेश ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि इससे समय ज्यादा हो जाएगा आपको यात्रा भी शुरू करना है। ऐसा उन्होंने चार बार किया। राहुल हर बार उनकी बात पर चुप हो गए। हालांकि राहुल ने एक बार कह ही दिया कि मैं सबकी सुनता हूं। राहुल ने यहां चुटकी ली और बिना किसी का नाम लिए कहा कि वहां किसी की नहीं सुनी जाती। वे केवल अपनी ही चलाते हैं। राहुल ने राजनीतिक सवालों के जवाब नहीं दिए, लेकिन इशारों ही इशारों में बहुत कुछ समझा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved