img-fluid

कब है तुलसी-शालिग्राम विवाह? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

November 14, 2021

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का विशेष महत्व बताया गया है। तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार माह की लंबी निद्रा के बाद जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ मुहूर्त खुल जाते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह तुलसी से कराया जाता है। आइए बताते हैं तुलसी विवाह से जुड़े महत्वपूर्ण नियम, शुभ मुहूर्त…

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त
देवात्थान एकादशी (Devathana Ekadashi) के दिन चतुर्मास की समाप्ति होती है। इसके बाद तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाता है। पंचांग के अनुसार देवोत्थान एकादशी 14 नवंबर को है और तुलसी विवाह का आयोजन 15 नवंबर (सोमवार) को किया जाएगा। 15 नवंबर को सुबह 06 बजकर 39 मिनट एकादशी तिथि समाप्त होगी और द्वादशी तिथि आरंभ होगी। इसलिए तुलसी विवाह 15 नवंबर को द्वादशी की उदयातिथि में किया जाएगा।

तुलसी विवाह तिथि – 15 नवंबर 2021, सोमवार
द्वादशी तिथि प्रारंभ – 15 नवंबर 06:39 बजे
द्वादशी तिथि समाप्त – 16 नवंबर 08:01 बजे तक

तुलसी विवाह मुहूर्त
15 नवंबर 2021: दोपहर 1 बजकर 02 मिनट से दोपहर 2 बजकर 44 मिनट तक।
15 नवंबर 2021: शाम 5 बजकर 17 मिनट से 5 बजकर 41 मिनट तक।


तुलसी विवाह की पूजा विधि
एक चौकी पर तुलसी का पौधा और दूसरी चौकी पर शालिग्राम को स्थापित करें। इनके बगल में एक जल भरा कलश रखें और उसके ऊपर आम के पांच पत्ते रखें। तुलसी के गमले में गेरू लगाएं और घी का दीपक जलाएं। तुलसी और शालिग्राम पर गंगाजल का छिड़काव करें और रोली, चंदन का टीका लगाएं। तुलसी के गमले में ही गन्ने से मंडप बनाएं। अब तुलसी को सुहाग का प्रतीक लाल चुनरी ओढ़ा दें। गमले को साड़ी लपेट कर, चूड़ी चढ़ाएं और उनका दुल्हन की तरह श्रृंगार करें। इसके बाद शालिग्राम (shaligram) को चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी की सात बार परिक्रमा की जाती है। इसके बाद आरती करें। तुलसी विवाह संपन्न होने के बाद सभी लोगों को प्रसाद बांटे।

तुलसी विवाह का महत्व
तुलसी विवाह(Tulsi Vivah) का आयोजन करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ तुलसी का विवाह कराने वाले व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उस पर भगवान हरि की विशेष कृपा होती है। तुलसी विवाह को कन्यादान जितना पुण्य कार्य माना जाता है। कहा जाता है कि तुलसी विवाह संपन्न कराने वालों को वैवाहिक सुख मिलता है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

25 से 40 प्रतिशत की छूट, सभी बकायादारों को नहीं मिलेगी

Sun Nov 14 , 2021
उर्जा प्रमुख सचिव ने बकायादारों की गलत फहमी दूर की इंदौर, प्रदीप मिश्रा।  बिजली बिलों (Electricity bills) के बकायादारों (defaulters) द्वारा एक मुश्त या किस्तों में बकाया बिल (outstanding bills) भरने पर भारी छूट देने सम्बन्धित सरकार की घोषणा से खुश होने वाले सभी बकायादारों (defaulters) की गलतफहमी दूर करते हुए , ऊर्जा प्रमुख सचिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved