img-fluid

कब से शुरू हो रहा खरमास? पौराणिक कथा से जानें महत्‍व

November 24, 2021

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हर साल मार्गशीर्ष और पौष महीने के बीच खरमास पड़ता है। इस दरमियान सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास (Kharmas) आरंभ हो जाता है और एक माह बाद जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब यह समाप्त हो जाता है। इस बार खरमास 14 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक रहेगा। इसके साथ शादी, सगाई, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक कार्यों(demanding works) पर भी रोक लग जाएगी। मान्यता है कि इस समय में नया घर या वाहन खरीदने जैसे काम भी नहीं होते है।

खरमास का महत्व
ज्योतिषशास्त्र (Astrology) कहता है कि सूर्य प्रत्येक राशि में करीब एक माह रहने के साथ राशि बदल देते हैं। उनके धनु राशि में प्रवेश करने पर खरमास लग जाता है। धनु गुरु बृहस्पति (Jupiter) की राशि है। मान्यता है कि सूर्यदेव जब भी देवगुरु की राशि पर भ्रमण करते हैं तो यह जनजीवन के लिए कुप्रभाव वाला होता है। ऐसे में सूर्य कमजोर हो जाते हैं और उन्हें म​लीन माना जाता है। सूर्य के मलीन होने से यह माह मलमास भी कहा जाता है। इस दौरान गुरु के स्वभाव में उग्रता आ जाती है। सनातन धर्म में सूर्य (Sun) महत्वपूर्ण कारक ग्रह है, ऐसे में उनकी कमजोर स्थिति अशुभ मानी जाती है। इसी तरह बृहस्पति देवगुरु है, जिनके स्वभाव में उग्रता शुभ नहीं होती। इस कारण खरमास में कोई मांगलिक कार्य नहीं होता है।

पौराणिक कथा
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार भगवान सूर्यदेव सात घोड़ों के रथ पर लगातार ब्रह्मांड का चक्कर लगाते हैं। उन्हें कहीं भी रुकना नहीं होता है। मगर उनके रथ में जुड़े घोड़े विश्राम न मिलने से भूख-प्यास से थक जाते हैं। उनकी यह दयनीय दशा देखकर एक बार सूर्यदेव (Sun god) का मन द्रवित हो गया। वह उन्हें एक तालाब किनारे ले गए, लेकिन तभी आभास हुआ कि रथ रुनक रुकने पर अनर्थ घटित हो सकता है। मगर सूर्य देव घोड़ों को लेकर तालाब पर पहुंचे तो देखा कि वहां दो खर यानी गधे मौजूद हैं। सूर्यदेव ने घोड़ों को पानी और विश्राम के लिए वहां छोड़ दिया और खर को रथ में जोड़ लिया। इसके चलते उनके रथ की गति धीमी हो गई है। किसी तरह सूर्यदेव खर के सहारे एक मास चक्र पूरा करते हैं। तब तक घोड़े विश्राम कर चुके होते हैं तो सूर्य रथ फिर अपनी रफ्तार पकड़ लेता है। इस तरह हर साल ये क्रम चलता रहता है और हर साल खरमास पड़ता है।


नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में कर लें ये काम, विघ्‍न होंगें दूर, बरसेगी कृपा

Wed Nov 24 , 2021
धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश जी (Lord Ganesh Ji) का आह्वान किया जाता है। बिना गणेश पूजा (worship) के कोई भी कार्य निर्विघ्न पूरा नहीं हो सकता है। हिंदू धर्म में श्री गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा मान्यता है कि बुधवार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved