img-fluid

कब है वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत? जानिए तिथि, मुहूर्त व पूजा- विधि

April 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) भोले शंकर को समर्पित होता है। हर माह में दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है।- एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। इस समय वैसाख का महीना (month of vesakh) चल रहा है। वैसाख माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 17 अप्रैल को है। 17 अप्रैल को सोमवार है, इसलिए इस प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। सोमवार का दिन भोलेशंकर (bholeshankar) को समर्पित होता है, जिस वजह से सोम प्रदोष व्रत का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है। आइए जानते हैं वैसाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की पूजा- विधि….

मुहूर्त-
वैशाख, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ – 03:46 पी एम, अप्रैल 17
वैशाख, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त – 01:27 पी एम, अप्रैल 18
प्रदोष काल- 06:48 पी एम से 09:01 पी एम

प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में ही पूजा का विशेष महत्व होता है। प्रदोष काल संध्या के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले शुरू हो जाता है। कहा जाता है कि प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।


प्रदोष व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सातों दिन के प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व होता है।
प्रदोष व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
इस व्रत को करने से संतान पक्ष को भी लाभ होता है।
इस व्रत को करने से भगवान शंकर और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

प्रदोष व्रत पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
अगर संभव है तो व्रत करें।
भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें।
भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें।
इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
भगवान शिव को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
भगवान शिव की आरती करें।
इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं यहां शामिल

Sun Apr 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भी ग्रहण को विशेष महत्व(special significance) दिया गया है. धार्मिक रूप से सूर्य ग्रहण को शुभ घटना नहीं माना जाता है क्योंकि ये वो समय होता है जब सूर्य के ऊपर राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और सूर्य ग्रस्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved