• img-fluid

    कब है जुलाई माह का पहला प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त व महत्‍व

  • July 05, 2021

    सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्‍व है, हर माह में दो प्रदोष पड़तें हैं । हर मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है। दिन के आधार पर इनका नाम बदलता रहता है। आषाढ़ मास (ashadh month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 07 जुलाई को है। ऐसे में इस माह का प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) बुधवार को है। इस प्रकार से बुध प्रदोष व्रत 07 जुलाई को है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती विधि विधान से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि बुध प्रदोष के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और प्रदोष व्रत का क्या लाभ होता है।

    बुध प्रदोष 2021 व्रत तिथि
    हिन्दी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 06 जुलाई दिन मंगलवार को देर रात 01 बजकर 02 मिनट से हो रहा है। त्रयोदशी तिथि 08 जुलाई को गुरुवार तड़के 03 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। भगवान शिव की आराधना के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 07 जुलाई को प्राप्त हो रहा है, इसलिए बुध प्रदोष व्रत इस तारीख को ही रखा जाएगा।


    बुध प्रदोष व्रत 2021 पूजा मुहूर्त
    07 जुलाई को प्रदोष व्रत के लिए पूजा का मुहूर्त 02 घंटा 01 मिनट है। इस अवधि में ही आपको भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी होगी। बुधवार (Wednesday) के दिन आप शाम को 07 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक प्रदोष व्रत की पूजा कर सकते हैं। इस समय काल में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाएगी।

    प्रदोष व्रत का महत्व
    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव (Lord Shiva) सबसे आसानी से प्रसन्न होने वाले हैं। वे आदि हैं, वे ही अंत हैं। उनसे ही जीवन है, उनसे ही मृत्यु है। वही महाकाल हैं। त्रयोदशी के दिन जो लोग प्रदोष व्रत रखते हैं उनको रोगों से मुक्ति मिलती है, जीवन में सुख, समृद्धि प्राप्त होती है। दुखों और पाप का नाश होता है। जिन लोगों को कोई संतान नहीं होती है, उन लोगों को वंश वृद्धि के लिए संतान का आशीष मिलता है।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    अनाथों को अपनों ने ठुकराया तो 'मामा' ने अपनाया

    Mon Jul 5 , 2021
    कोरोना में मां-बाप खो चुके 600 से ज्यादा बच्चों का लालन-पालन करेगी सरकार रामेश्वर धाकड़ भोपाल। कोरोना की वजह समाज और रिश्तों का बदला हुआ रूप भी सामने आया है। संकट के दौर जहां अपने ही अपनों के लिए खड़े होते हैं, वहीं कोरोना संकट में सबसे पहले अपने ही अपनों से दूर खड़े दिखे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved