सावन या श्रावण मास (Shravan month) भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन के महीने में भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा की जाती है। सोमवार का दिन भी भगवान शिव (Lord Shiva) का होता है। ऐसे में सावन के सोमवार का भी विशेष महत्व(Importance) होता है। इस साल सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि सावन के पहले सोमवार के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। जानिए कौन-से बन रहे शुभ योग और इनका महत्व-
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के पहले सोमवार यानी 26 जुलाई को रात 10 बजकर 40 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। इसके बाद शोभन योग लग जाएगा।
सौभाग्य योग का महत्व- सौभाग्य योग सदा मंगल करने वाला होता है। यह अपने नाम के मुताबिक भाग्य को बढ़ाने वाला योग होता है। मान्यता है कि इस योग में की गई शादी से वैवाहिक जीवन (married life) सुखमय रहता है। सौभाग्य योग में व्यापार व्यवसाय की सफलता सुनिश्चित होती है।
शोभन योग का महत्व-
शोभन योग में समस्त धार्मिक कार्य सफल होते हैं। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य सफल और यात्रा फलदायी साबित होती है।
सावन महीने का महत्व-
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुार, इस महीने भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही व्रत का फल तुरंत मिलता है। शादी-विवाह से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।
कब-कब है सावन के सोमवार-
सावन का पहला सोमवार- 26 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 2 अगस्त
सावन का तीसरा सोमवार- 9 अगस्त
सावन का चौथा सोमवार- 16 अगस्त
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved