• img-fluid

    इस साल कब है दिवाली का त्‍यौहार? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

  • October 27, 2021

    नई दिल्ली।दिवाली हिन्दू धर्म का एक प्रमुख और सबसे बड़ा त्यौहार है, जो अन्य त्योहारों के साथ 5 दिनों तक मनाया जाता है। ये त्यौहार धनतेरस से लेकर भाई दूज तक समाप्त होता है। दीपावली (Deepawali 2021) और इसके साथ के त्यौहार पुरे भारत वर्ष में अक्टूबर या फिर नवंबर के महीने में मनाई जाती है। हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक दीवाली का इंतजार करोड़ों भारतीयों को बड़ी बेसब्री से रहता है। तकरीबन 2 महीने पहले से ही लोग एक-दूसरे से पूछना शुरू कर देते हैं कि दीवाली(Diwali) कब है? तो हम इस स्टोरी में बता रहे हैं कि हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दीवाली इस साल कब मनाया जाएगा और क्या होगा पूजा का टाइमिंग और क्या होगी पूरी विधि।

    दिवाली शुभ मुहूर्त (Diwali 2021 shubh muhurat)
    दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
    अमावस्या तिथि प्रारम्भ: 04 नवंबर 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.
    अमावस्या तिथि समाप्त: 05 नवंबर 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.
    दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 6:09 मिनट से रात्रि 8:20 मिनट
    अवधि: 1 घंटे 55 मिनट


    पूजा विधि
    स्नान के साथ पूजा स्थल की सफाई जरूर हो। इसके बाद श्रीगणेश (Shri Ganesh) के साथ-साथ लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ कुबेर की भी पूजा करें। ज्यादातर लोग इस दिन लक्ष्मी (Laxmi) की पूजा करने के साथ आरती भी गाते हैं। वहीं, कुछ लोग ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार या एक माला का जाप करते हैं। देवी सूक्तम का भी पाठ किया जाता है। पूजा के दौरान लोग लक्ष्मी जी के चरणों में अनार के अलावा, सिंघाड़ा और श्रीफल (water chestnut and quince) का भोग भी लगाते हैं। पूजा के दौरान लक्ष्मी को सीताफल को भोग भी लगाया जाता है। कुछ इलाकों में दीवाली की पूजा पर ईख और गुड़ भी लक्ष्मी जी को अर्पित करते हैं। लक्ष्मी को अर्पण के दौरान मिठाई आदि भी रखी जाती है।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    एनसीबी और मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की

    Wed Oct 27 , 2021
    मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की सतर्कता (Vigilance) टीम और एसीपी स्तर के मुंबई पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Officer) ने बुधवार को यहां एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों (Corruption allegations) और अन्य मुद्दों की स्वतंत्र जांच शुरू की (Launch probe) है। एनसीबी की टीम बुधवार दोपहर यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved