नई दिल्ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस पावन दिन बहन भाई(sister brother) को राखी बांधती है और भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त (auspicious time) में राखी बांधन का बहुत अधिक महत्व होता है। ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार भद्रा के समय राखी नहीं बांधनी चाहिए। राखी के दिन भद्रा का खासा ध्यान रखा जाता है।
साल 2022 में रक्षाबंधन कब है?
इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022, गुरुवार को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त-
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। 11 अगस्त को राखी का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
राखी बांधने की विधि-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूरब दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
सबसे पहले बहनें अपने भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाएं।
घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिष्ठान खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारियों सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं इन पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved