नई दिल्ली। अखंड सौभाग्य (unbroken good luck) का व्रत करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुये पति के लम्बी उम्र की कामना करती हैं तथा वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को है. ऐसे में करवा चौथ का व्रत कब रखा जाये? यानी करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाये या 14 अक्टूबर को? आइये जानें कंफर्म तारीख.
करवा चौथ व्रत 2022 (When is Karwa Chauth 2022)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth ) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर (13 अक्टूबर को 1:58 AM) प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को 03 : 08 AM पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के नियमानुसार, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए. इसके अलावा इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है. इस लिए भी करवा चौथ का व्रत इसी दिन रखना चाहिए.
करवा चौथ व्रत शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 AM बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त : अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 AM बजे
करवा चौथ पूजा मुहूर्त : 05:54 PM से 07:09 PM
पूजा अवधि : 01 घण्टा 15 मिनट
करवा चौथ व्रत समय : 06:20 AM से 08:09 PM
अवधि : 13 घण्टे 49 मिनट
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय: 08:09 PM
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा या पुष्टि नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved