• img-fluid

    कब है देवशयनी एकादशी, जानें इस दिन का महत्‍व व शुभ मूहूर्त

  • July 17, 2021

    हिंदू पंचांग के अनुसार देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। साल 2021 में देवशयनी एकादशी व्रत 20 जुलाई को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल की एकादशी तिथि 19 जुलाई को रात 09:59 बजे से शुरू होकर अगले दिन यानी 20 जुलाई को शाम 07:17 बजे तक रहेगी। ऐसे में देवशयनी एकादशी व्रत 20 जुलाई को रखा जाएगा।

    धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु विश्राम के लिए पाताल लोक चले जाते हैं। और वे वहां चार मास विश्राम करते हैं। इस बीच पृथ्वी लोक की देखभाल भगवान शिव (Lord Shiva) करते हैं। जब भगवान विष्णु पाताल लोक चले जाते हैं तो सभी मांगलिक कार्य स्थगित कर दिए जाते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस समय किये गए किसी मांगलिक कार्य का शुभ फल नहीं मिलता है। देवशयनी एकादशी के चार मास बाद देवउठनी एकादशी के दिन से पुनः मांगलिक कार्य शुरू होते हैं।

    देवशयनी एकादशी 2021 -शुभ मुहूर्त, तिथि दिन
    देवशयनी एकादशी- 20 जुलाई 2021

    देवशयनी एकादशी मुहूर्त
    एकादशी तिथि प्रारम्भ – 19 जुलाई 2021 को रात 09:59 बजे से।
    एकादशी तिथि समाप्त – 20 जुलाई 2021 को शाम 07:17 बजे तक।
    एकादशी व्रत पारण- 21 जुलाई 2021 को सुबह 05:36 से 08:21 बजे तक।


    देवशयनी एकादशी महत्व
    जो कोई भी व्यक्ति देवशयनी एकादशी का व्रत करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।

    देवशयनी एकादशी व्रत के नियम
    एकादशी व्रत का नियम जैसे ही एकादशी तिथि लगती है वैसे ही इसका नियम प्रारंभ हो जाता है। इसके अनुसार, व्रत रखने के पहले दिन से ही सूर्यास्त के बाद कोई अन्न ग्रहण नहीं किया जाना चाहिए।तथा व्रत का पारण द्वादशी तिथि में ही करना चाहिए। व्रत का पारण करने के बाद जरूरत मंद लोगों को भोजन कराने के पश्चात ही व्रतधारी को भोजन करना चाहिए।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    अभी कोरोना काल में कई बच्चे हो गए अनाथ, सीधे बच्चे गोद ले लिया तो 6 माह की होगी सजा

    Sat Jul 17 , 2021
    इंदौर। अभी कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) में कई बच्चों (children) से माता-पिता (parents) का साया (destitute) छीन गया और ऐसे बेसहारा बच्चों (children) की मदद भी शासन-प्रशासन स्तर पर भी की जा रही है। पिछळे दिनों महिला बाल विकास विभाग (women and child development department) ने सिंगल पेरेंट ( single parent) बच्चों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved