वाशिंगटन। कैसा होता अगर हमें पहले ही पता चल जाए कि हमारी मौत (Death) कब और कैसे होगी? सुनने में वाकई बड़ा आश्चर्य हो रहा है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा संभव हो पाएगा कि अपनी मौत के बारे में आपको पहले ही जानकारी मिल जाएगी। वैज्ञानिकों (scientists) की एक टीम ने यह भी कामयाबी हासिल कर ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन (Death Prediction by Nottingham University) पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डेथ प्रिडिक्शन पर एक रिसर्च की। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के मुताबिक इंसान कब मरने वाला है, इसे पता किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पता लग सकेगा कि किसकी मौत लगभग कब होने वाली है? नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन को लेकर ब्रिटेन में 40 से 69 साल की उम्र वाले लगभग 1,000 लोगों पर एक रिसर्च की। ये लोग डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से पीड़ित थे। रिसर्च में इन लोगों की हेल्थ पर बड़ी बारीकी से नजर रखी गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये समझने की कोशिश की गई, कि कब इन लोगों की तबियत बिगड़ती है या कब इनकी मौत हुई।
वैज्ञानिकों के मुताबिक डेथ प्रिडिक्शन टेस्ट एक तरह का ब्लड टेस्ट की तरह ही होगा. एक्सपर्ट इसमें कुछ अलग बायोमार्कर देखकर तय कर सकेंगे कि मरीज की मौत अगले दो से पांच सालों के भीतर होगी या नहीं, हालांकि, वैज्ञानिकों ने साफ किया कि ये स्टडी फिलहाल अपनी शुरुआती स्टेज में है, इसलिए पक्की तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि इसके दावे कितने सही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved