उज्जैन। एक समय था जब कान्हा की नगरी उज्जैन में गली-गली में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होते थे। ऊंचाई पर मटकी बांधने की होड़ लगी रहती थी तो उतनी ही होड़ सबसे पहले मटकी फोडऩे की ग्वालों की टोलियों में रहती थी, लेकिन समय के साथ-साथ इस परंपरा को विराम सा लगने लगा। तब कृष्णा ग्रुप आगे आया और 17 साल पहले शहीद पार्क पर भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम आरंभ किया गया। आज यहां हजारों की संख्या में लोग देर रात तक डटे रहते हैं और शहर की सबसे ऊंची मटकी को फूटते देखकर ही घर जाते हैं। कृष्णा ग्रुप के संयोजक मुकेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा। शहीद पार्क पर सांय 7 बजे मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में रतलाम के काठा बंधुओं की भजन संध्या से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। रात्रि 12 बजे मटकी फोड़ का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें इनाम की राशि 1 लाख रुपये होगी। उन्होंने नगर की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved