img-fluid

इमरान खान की बीबी ने सऊदी अरब पर लगाए आरोप तो भड़के पाकिस्तानी PM, बोले- ‘देश हाथ तोड़ देगा’

November 24, 2024

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के एक बयान से पाकिस्तान की सियासत में हलचल मचा हुआ है. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को गिरोने में सऊदी अरब (Saudi Arabia) का नाम घसीट लिया. इसे लेकर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने बुशरा बीबी को खूब खरी-खरी सुनाई. शुक्रवार (22 नवंबर) को पीएम शहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के खिलाफ जहर उगलने वाले के खिलाफ पाकिस्तान कड़ी कार्रवाई करेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में पीटीआई प्रमुख की पत्नी ने दावा किया था कि इमरान खान सऊदी अरब में मदीना में नंगे पैर चले थे. पूर्व पीएम के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना चीफ कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से कॉल आए, जिसमें इमरान को लेकर असहमित जताई गई. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये कॉल किसने किए थे.


बुशरा बीबी के आरोपों को लेकर जनरल बाजवा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी के आरोप 100 प्रतिशत झूठे हैं. बाजवा के बाद अब पाकिस्तान के पीएम ने सऊदी का नाम लेने के लिए बुशरा बीबी को निशाने पर ले लिया है.

पाकिस्तानी पीएम ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए सऊदी अरब और पाकिस्तान के मजबूत रिश्तों को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता में चाहे जो बैठा हो, सऊदी ने बिना किसी लाभ के हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. उन्होंने बुशरा बीबी के बयान पर कहा कि दुर्भाग्य से मुझे यहां कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी दुश्मनी नहीं हो सकती है.

इसके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी के खिलाफ जहर उगलना एक ऐसा अपराध है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है. मैं पीएम के तौर पर घोषणा करता हूं कि जो भी हाथ पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती के खिलाफ उठेगा, देश उन हाथों को तोड़ देगा.

Share:

झारखंड चुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Sun Nov 24 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झारखंड चुनाव में जीत पर (On Victory in Jharkhand elections) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी (Congratulated Chief Minister Hemant Soren) । प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved