नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. एक दिन पहले पटना में आयोजित रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है.
विपक्षी दलों की ओर से पीएम मोदी के परिवार को लेकर किए गए हमले पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबादा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है.”
उन्होंने आगे कहा, “कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.” उन्होंने कहा, “मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं. मेरी पल-पल की खबर देश रखता है. कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved