नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आजकल जमकर अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन में लगे हुए हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी उनके अच्छे खासे फैन्स हैं. मगर फिर भी कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग काफी पॉपुलर सेलेब्स को भी नहीं जानते.
अगर बात हॉलीवुड स्टार्स की हो तो अक्सर वो लोग शाहरुख या अमिताभ बच्चन जैसे चंद बड़े नामों के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स को नहीं पहचानते. रणबीर के साथ कुछ साल पहले न्यूयॉर्क में ऐसा ही हुआ था. 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे रणबीर ने बताया था कि जब वो हॉलीवुड स्टार नेटली पोर्टमैन (Natalie Portman) से मिले तो उन्होंने कैसे गुस्से में उन्हें भगा दिया था.
न्यू यॉर्क में नेटली से टकराए थे रणबीर
‘ऐ दिल है मुश्किल’ प्रमोट करने पहुंचे रणबीर ने कपिल को बताया, “मैं न्यूयॉर्क की सड़क पर चल रहा था. मैं भाग रहा था एक्चुअली, मुझे बहुत जोर की बाथरूम आ रही थी. मैं भाग रहा था होटल की तरफ और वो फोन पर बात करती हुई ऐसे गुजर रही थी. नजर मिली तो मैंने सोचा- एक फोटो, एक फोटो.”
रणबीर ने बताया कि ‘थॉर: लव एंड थंडर’ (Thor Love And Thnuder) एक्ट्रेस नेटली के साथ फोटो लेने की एक्साइटमेंट में उन्होंने ये ध्यान ही नहीं दिया कि वो रो रही थीं. वो गुस्से में रणबीर की तरफ पलटीं और कहा, “मैंने कहा, निकल जाओ यहां से!” ये घटना बताते हुए रणबीर ने कहा कि नेटली के ऐसा करने से उनका दिल टूट गया था, मगर फिर भी वो एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं.
रणबीर अब भी हैं एक्ट्रेस के फैन
उन्होंने बताया, “पर ऐसा नहीं है कि मैं कुछ कम फैन बन गया. कल भी अगर वो मुझे सड़क पर मिल जाए, तो मैं बोलूंगा- एक फोटो, एक फोटो.” नेटली मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स में अब थॉर बन चुकी हैं. MCU के सबसे बड़े सुपरहीरोज में से एक थॉर की लेटेस्ट फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में उनके काम को बहुत पसंद किया जा रहा है.
रणबीर कपूर की लेटेस्ट फिल्म ‘शमशेरा’ इसी शुक्रवार रिलीज हुई है. फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से मिला जुला रिएक्शन मिला है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को फीकी शुरुआत मिली है. 9 सितम्बर को रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज के लिए तैयार है जिसमें वो पहली बार अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में इस स्टार कपल के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved