• img-fluid

    खुद की गाड़ी चोरी हुई तो बन गया वाहन चोर

  • August 26, 2024

    • दो साल में 25 से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूला, कुछ बरामद

    इंदौर (Indore)। पुलिस (Police) ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी गाड़ी दो साल पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद उसने गाडिय़ां चुराना शुरू कर दिया। आरोपी ने दो साल में 25 से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूल किया है। उससे आधा दर्जन गाडिय़ां मिल गई हैं। बाकी गाडिय़ोंं की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में रोजाना 10 से 15 गाडिय़ां चोरी होती हैं। क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस के हाथ एक ऐसा चोर लगा है, जो पहले कभी नहीं पकड़ाया। उसे विजय नगर पुलिस को सांैपा गया है। बताते हैं कि वह कैमरे लगाने का काम करता था।


    इसके चलते उसे पता था कि कैमरे में कैद कहां हो सकता है। इसलिए वह ऐसे स्थान से गाडिय़ां चुराता था, जहां कोई कैमरा न लगा हो। उसने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले उसकी खुद की गाड़ी चोरी हो गई थी। उसके पास गाड़ी नहीं थी तो उसने पहली बार गाड़ी चुराई। इसके बाद गाडिय़ां चुराने लगा। उसने शहर में अलग-अलग स्थानों से 25 से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूल किया है। पुलिस ने आधा दर्जन गाडिय़ां बरामद कर ली हैं। बताते हैं कि वह ज्यादातर गाडिय़ां भंगार वालों और कबाडिय़ों को बेचता था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वह गाडिय़ों को काटकर अलग-अलग पाट्र्स बेचते थे। एक कबाड़ी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कबाडिय़ों से दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां बरामद हुई है।

    Share:

    शहर में बुधवार को सफाई मित्र रहेंगे छुट्टी पर, जनता उठाएगी झाड़ू

    Mon Aug 26 , 2024
    कल गोगानवमी मनाएगा वाल्मीकि समाज, महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि-अधिकारी और बैंक मैनेजर भी जुटेंगे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई पर इंदौर (Indore)। कल वाल्मीकि समाज गोगादेव नवमी मनाएगा और अगले दिन हर वर्ष की तरह सफाई मित्रों को छुट्टी दी गई है। नतीजतन जनभागीदारी से सफाई होगी। जनता के साथ महापौर, अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved