खेल

जब रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुसा उनका ‘जबरा फैन’

मुंबई (Mumbai)। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच (India vs Bangladesh T20 World Cup warm-up match) कल यानी 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक जबरा फैन उनसे मिलने मैदान में घुस गया। सारी सुरक्षा को सेंध लगाकर जरूर यह फैन रोहित शर्मा से मिलने में कामयाब रहा, मगर उसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और मैदान के बाहर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत को एकमात्र वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जहां टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत दर्ज की।



यह घटना बांग्लादेश के रन चेज के दौरान की है, भारतीय टीम जब मैदान पर थी तो यह जबरा फैन सुरक्षा को सेंध लगाकर मैदान में घुसने में कामयाब रहा। तेजी से दौड़ लगाते हुए यह फैन हिटमैन के करीब पहुंचा। जब तक अमेरिका की पुलिस उसे पकड़ती तब तक फैन रोहित शर्मा से हाथ मिलाने के अलावा उनको गले लगाने की अपनी इच्छा पूरी कर चुका था। हालांकि इसके बाद यूएस की पुलिस ने बड़ी ही क्रूरता के साथ इस फैन को धर दबोजा और रोहित शर्मा के सामने ही हथकड़ी लगाई। इस दौरान हिटमैन सुरक्षाकर्मियों से नरमी के साथ पेश आने का निवेदन करते नजर आए। भारतीय कप्तान के इस जेस्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया। आप भी देखें वीडियो-
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और संजू सैमसन ने शुरुआत की। सैमसन इस मौके के बुना नहीं पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन ठोक डाले। अर्धशतक पूरा होने के बाद पंत रिटायर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर 31 और हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 40 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को निर्धारित 20 ओवर में 182 के स्कोर तक पहुंचाया।
183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 122 ही रन बना पाई। भारत के लिए शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलताएं मिली।

Share:

Next Post

ममता बनर्जी का मां-माटी-मानुष हुआ रिजेक्ट, सुवेंदु अधिकारी और संदेशखाली ने खेला कर दिया

Sun Jun 2 , 2024
कोलकाता. लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Elections-2024) के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्‍न होने के बाद ही अब हर किसी की नजरें रिजल्‍ट (result) पर टिकी हैं. चुनाव परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल (exit poll) के रिजल्‍ट्स सामने आ चुके हैं. इसमें लगातार तीसरी बार बीजेपी (BJP) की अगुआई में NDA की सरकार बनती दिख रही है. […]