• img-fluid

    जब हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो का था अफेयर, प्रेसिडेंट हाउस में पकड़े गए थे रंगे हाथ

  • April 20, 2022


    नई दिल्‍ली: पाकिस्तान में नई सियासत ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद कामकाज संभाल लिया है. नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट की एक सदस्य की खूब चर्चा हो रही है. उनका नाम है हिना रब्बानी खार… जो पाकिस्तान की मंत्री बनी हैं. कभी हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) और बिलावल भुट्टो के बीच अफेयर के किस्से पाकिस्तान की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चित थे. हिना के मंत्री बनने के बाद एक बार फिर उन्हें बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के साथ जोड़ा जा रहा है.

    हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी खान के बीच प्रेम संबंध है, इसका खुलासा सबसे पहले साल 2012 में किया गया था, जब बिलावल भुट्टो सिर्फ 24 साल के थे और उस वक्त हिना रब्बानी खार 35 साल की थीं. बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के बीच प्यार और रोमांस के बारे में सबसे पहले बांग्लादेशी टैब्लॉइड, “द वीकली ब्लिट्ज” ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मच गया था.

    हिना रब्बानी खार को राज्य मंत्री बनाया गया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सदस्य, हिना रब्बानी खार एक प्रशंसित राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने फरवरी 2011 से मार्च 2013 तक पाकिस्तान के 21वें विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया है. अपनी राजनीतिक योग्यता के अलावा, हिना रब्बानी खार को उनके उत्तम दर्जे के सार्टोरियल सेंस के लिए भी जाना जाता है.


    बांग्लादेशी अखबार ने साल 2012 में दावा किया था कि बिलावल भुट्टो हिना रब्बानी खार से बेइंतहां प्यार करते हैं, जो उनसे 11 साल बड़ी हैं और शादीशुदा हैं. हिना रब्बानी खार की शादी पाकिस्तान के प्रभावशाली कारोबारी फिरोज गुलजार से हुई थी और दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम अन्नया और दीना है. बांग्लादेशी अखबार ने दावा किया था कि तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हिना रब्बानी खार और अपने बेटे बिलावल भुट्टो को पाकिस्तानी राष्ट्रपति भवन के अंदर ही आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था.

    उस वक्त बिलावल भुट्टो राष्ट्रपति भवन में ही रहते थे. आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद राष्ट्रपति भवन में कोहराम मच गया था, हालांकि, इस बात को काफी सावधानी के साथ दबा दिया गया था. बांग्लादेशी अखबार ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से लिखा था कि, हिना रब्बानी खार भी बिलावल भुट्टो के प्यार में गिरफ्तार थीं और उन्होंने बिलावल के लिए अपने करोड़पति पति फिरोज गुलजार को छोड़ने का फैसला कर लिया था.

    पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश में बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के रिश्तों को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख-लिखकर भर दिया. उस वक्त हिना रब्बानी पाकिस्तान की विदेश मंत्री थीं और विवाद बढ़ने के बाद उन्हें विदेश मंत्री के पद से हटाने की जोरदार मांग उठी थी. हालांकि, भारत में हिना रब्बानी को काफी समर्थन दिया गया और साल 2012 में सोशल मीडिया पर बाकायदा हिना रब्बानी के समर्थन में ट्रेंड चलाए गये और कहा गया कि हिना रब्बानी को अपने प्यार बिलावल से शादी कर लेनी चाहिए.

    हिना और बिलावल को लेकर जब बवाल काफी बढ़ गया था, उस वक्त पाकिस्तान के कुछ मौलवियों ने हिना रब्बानी के खिलाफ फतवा जारी करने का डर दिखाया था, लेकिन उन्होंने मौलानाओं की बात मानने से इनकार कर दिया था. आखिरकार राजनीतिक परिवारों के बढ़ते दबाव के कारण हिना और बिलावल एक-दूसरे से अलग हो गए.

    Share:

    भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा OPPO का नया टैबलेट, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली.  हाल ही में दुनिया भर में टैबलेट की बढ़ती मांग के साथ ओप्पो (OPPO) ने इस साल की शुरुआत में बाजार में अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया, जिसे ओप्पो पैड (OPPO Pad) कहा गया. टैबलेट को चीन में पेश किया गया था. एक नई रिपोर्ट बताती है कि यह जल्द ही भारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved