इन्दौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू हुए डेढ़ साल हो गया है, लेकिन पुलिस पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। हालांकि शहर में फैल रहे कैमरों के जाल के कारण कई घटनाएं कैद हो जाती हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पहले मारपीट का केस दर्ज किया था, लेकिन फुटेज में आरोपी तलवार लेकर दिखाई दिया तो फिर 25 आम्र्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई और तलवार जब्त की।
शहर में पुलिस थाने का रिकार्ड खराब न हो, इसके लिए मोबाइल लूट के मामले में चोरी या फिर डकैती में लूट का केस पहले से दर्ज करती आ रही है, ताकि अपराध की गंभीरता को छुपाया जा सके। पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद कुछ मामलों में तो सुधार आया है, लेकिन अभी भी ज्यादातर मामलों में पुलिस पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में कल एक भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर मां से मिलने आई जयमाला शर्मा और उसके बेटे पर तलवार से हमला किया था। हालांकि वे बच गए। पुलिस ने मामले में साधारण मारपीट का केस दर्ज कर इतिश्री कर ली, लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद मल्हारगंज पुलिस ने आरोपी नीतेश शर्मा और उसके बेटे अक्षत के खिलाफ दर्ज केस में 25 आम्र्स एक्ट की धारा बढ़ाई और तलवार भी जब्त की। लोग नहीं आते तो उनकी जान पर बन आती, जो वीडियो देखकर समझ में आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved