img-fluid

सैलरी नहीं मिली तो इंजीनियर ने ऑफिस में घुसकर कर दिया CEO का कत्ल, फिर खुद…

July 09, 2024

कराची: इंसान पैसों के लिए ही नौकरी करता है ताकि उसका परिवार चल सके. उसकी हर बुनियादी जरूरत पूरी हो सके. लेकिन जब नौकरी करने के बाद भी उसकी सैलरी न बोने जाहिर है उसे गुस्सा आएगा. लेकिन यही गुस्सा इतना खौफनाक रूप से ले सकता है कि वह किसी की जान भी ले लेगा ऐसा कोई नहीं सोचता लेकिन ऐसा हुआ है. सेलरी न मिलने पर एक कंपनी में काम करने वाले शख्स ने अपने ही बॉस को मौत के घाट उतार दिया.

चौकाने वाला यह मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची का है. जहां एक कंपनी में काम काम करने वाले एम्पलॉए ने कंपनी के कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यानीसीईओ की हत्या कर दी. इस कंपनी में आरोपी शख्स बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था. यह वारदात शहर-ए-फैसल के एक ऑफिस में हुई. जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेलरी न मिलने से नाराज होकर कंपनी के सीईओ पर हमला कर दिया. आरोपी इंजीनियर का नाम शोएब है. बताया जा रहा है कि सोमवार 8 जुलाई की शाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर शोएब अपने ऑफिस पहुंचा. और सीधे कंपनी के सीईओ नवेद के कैबिन में चला गया. इस दौरान नवेद और शोएब की बीच सैलरी को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर बहस मारपीट में तब्दील हो गई.


मारपीट के बीच शोएब पर इतना ज्यादा आगबबुला हो गया कि उसके सिर पर खून सवार हो गया. और उसने सीईओ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे सीईओ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जान बचाने के लिए सीईओ नवेद किसी तरह अपने कैबिन से निकलकर ऑफिस से भागने लगा. इस दौरान पर इमारत की बेसमेंट में गिर गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पपाल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

वहीं घटना के बाद आरोपी शोएब हथियार के साथ ही ऑफिस में ही बैठा रहा. इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार कर लिया वहीं हथियार भी जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं बताया जा रहा है कि नवेद छह भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी शादी हो चुकी थी और तीन बच्चे भी हैं. इस घटना परिवार में मातम छा गया है. उसके बीवी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है.

Share:

बद्रीनाथ हाइवे पर टूट कर गिरा पहाड़, फंस गई चुनाव टीम और श्रद्धालु

Tue Jul 9 , 2024
डेस्क: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनती जा रही है. भारी बारिश से पहाड़ कमजोर होने लगे हैं. पहाड़ी का एक टुकड़ा गिरने से जोशीमठ के निकट बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजधानी मार्ग पर मलबा आ गिरा. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. नेशनल हाइवे पर मलबा गिरने से दोनों ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved