• img-fluid

    ऑफिस नहीं आया तो लगाई थी अब्सेंट, भड़का कर्मचारी, अफसर की कर दी पिटाई

  • December 16, 2024

    देवकली: एक संविदा कर्मी पहले ड्यूटी पर नहीं गया और जब अधिकारी ने उसकी एब्सेंट लगा दी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी. संविदा कर्मी ने अधिकारी को दोबारा इस तरह की कार्रवाई न करने की धमकी भी दी. यह मामला देवकली के हनुमान इंटर कॉलेज के पास से सामने आया है. जबकि संविदा कर्मी और अधिकारी 33/11 केवी उपकेंद्र पहाड़पुर रामपुर माझा पर तैनात हैं.

    15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिसको लेकर बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी और अधिकारी इन दोनों विभाग के लिए काम करने में लगे हुए हैं. इसी बीच विद्युत उपकेंद्र पहाड़पुर में दीपक कुमार, जो जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को करीब 3 बजे 33/11 केवी उपेंद्र पहाड़पुर पर संविदा कर्मी शशिकांत के ड्यूटी पर ना आने की वजह अनुपस्थित कर दिया था.


    ग्राम सौरभ थाना नंदगंज के रहने वाले सुरेश राम के बेटे शशिकांत को एब्सेंट लग जाने की जानकारी हुई, तो वह अपने कई साथियों के साथ चक सैदपुर थाना सैदपुर पहुंच गया. जहां जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार अपने सहायक शुभम यादव के साथ बाइक से जा रहे थे. तब देवकली कस्बे में हनुमान इंटर कॉलेज के सामने हाईवे के पास पहले उसने उनकी गाड़ी को रोका, जिस पर जूनियर इंजीनियर दीपक और उसके सहायक ने गाड़ी रोक दी.

    गाड़ी को रोकते ही शशिकांत ने पहले तो गाली देना शुरू किया. उसके बाद उसने दीपक कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके ऊपर लात घूंसे और ईंट से मारना शुरू कर दिया. इस बीच दीपक की बाईं आंख के नीचे चोट आई और शुभम यादव के सिर में भी काफी चोट आई. सभी हमलावर उनके मोबाइल को लेकर भाग गए. मारपीट में उनका चश्मा, हेलमेट और बाइक सभी क्षतिग्रस्त हो गए.

    जाते-जाते सभी हमलावर उन्हें धमकी देते हुए गए कि आगे से इस तरह की फिर से कोई कारवाई की तो जान से मार देंगे. वहीं इस घटना के बाद दीपक ने इस बात की जानकारी अपने विभाग को दी. इसके बाद रामपुर मांझा थाने पहुंचकर आरोपी संविदा कर्मी शशिकांत कुमार के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायती पत्र दिया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 115(2),352 ,351 (3),126(2), 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जरूरी कार्रवाई में जुट गई.

    Share:

    बिना रणनीति के शेयर बाजार में पैसा लगाना है बड़ा जोखिम, उठा सकते हैं नुकसान, निवेश और सट्टेबाजी में समझें अंतर

    Mon Dec 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । लखनऊ के डॉक्टर अजय राय (बदला नाम) को 2022 में क्लिनिक शुरू करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत थी। एक दोस्त ने उन्हें वायदा और विकल्प (एफएंडओ) से परिचित कराया। हालांकि, राय को डेरिवेटिव के बारे में कुछ भी नहीं पता था। फिर भी उन्होंने एफएंडओ (F&O) में 40 लाख रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved