मुंबई। 70 और 80 के दशक में परवीन बाबी और जीनत अमान (Parveen Babi and Zeenat Aman) दो ऐसी हिरोइनें थीं जो बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आती थीं। दोनों ही इंडस्ट्री की काफी स्टाइलिश हिरोइनें (Stylish heroines) थीं। गुरुवार को जीनत अमान ने रेडिट (Man Reddit) पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया। इस सेशन के दौरान जीनत अमान से एक फैन ने पूछा कि क्या उन्हें कभी किसी फैन ने परवीन बाबी समझा? इसपर जीनत अमान ने हां में जवाब दिया। साथ ही, एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी सुनाया।
एक्ट्रेस का रिएक्शन
रेडिट यूजर ने लिखा- हेलो जीनत जी। जब मैं बच्चा था तब मैं आपमें और परवीन बाबी में हमेशा कंफ्यूज हो जाता है। क्या आपको कभी पब्लिक में किसी ने परवीन बाबी समझा? इस सवाल का जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा, “वो बहुत कॉमन गलती थी। परवीन काफी बढ़िया थीं, तो मैंने कभी इस चीज का बुरा नहीं माना।”
नेटफ्लिक्स की सीरीज में नजर आएंगी जीनत अमान
बता दें, परवीन बाबी को स्किजोफ्रेनिया नाम की बीमारी थी। साल 2005 में उनका निधन हुआ था। वहीं, जीनत अमान की बात करें तो जीनत अमान जल्द ही नेटफ्लिक्सी की सीरीज द रॉयल्स में नजर आएंगी। जीनत अमान अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved