• img-fluid

    जब ईशा देओल एक शख्स ने किया था गलत तरीके से टच, तो जड़ा थप्पड़’

  • September 14, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं। ईशा ने बॉलीवुड में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘धूम’, (dhoom) ‘न तुम जानो न हम’, ‘कुछ तो है’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। बीते दिनों ईशा, भरत तख्तानी संग अपने तलाक को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। इसी बीच अब ईशा ने अपने एक इंटरव्यू में खुद के साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिससे वो काफी शॉक्ड हो गई थीं। एक फिल्म के प्रीमियर पर ईशा को एक शख्स ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि वो कभी भूल ही नहीं पाएगा।

    जब ईशा एक शख्स ने किया था गलत तरीके से टच
    ईशा देओल ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ के एक एपिसोड में बात चीत के दौरान खुद के साथ हुई एक छेड़छाड़ की घटना का याद किया। ईशा ने बताया, ‘यह घटना साल 2005 में पुणे में दस के प्रीमियर इवेंट के दौरान हुई थी, जहां संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन सहित उनके कई को-स्टार मौजूद थे। बाउंसरों से घिरे होने के बावजूद, भीड़ में से एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और ये तब हुआ जब वो इवेंट में एंट्री कर रही थीं।’


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


    जड़ा था जोरदार चांटा
    इसके बाद ईशा ने बताया, ‘जब मैं एंट्री कर रही थी, उस वक्त मैं कई हट्टे-कट्टे बाउंसरों से घिरी हुई थी, तो भीड़ में से एक व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छुआ। इसके बाद मैंने किसी इधर-उधर नहीं देखा और फिर इस व्यक्तिक का पकड़ा और उसे भीड़ से बाहर निकाला और सबके सामने एक जोरदार थप्पड़ जड़ा।’

    मैं ज्यादा गुस्से वाली इंसान नहीं हूं
    इसके बाद ईशा ने बताया कि वो इस घटना को अनदेखा क्यों नहीं कर पाईं। ईशा ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन अगर कोई मेरी बर्दाश्त की सीमा से बाहर कुछ करता है, तो मैं इस पर बिना रिएक्ट किए नहीं रह पाती। ऐसी परिस्थितियों में महिलाओं को जरूर आवाज उठानी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि पुरुष शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे हमारा फायदा उठा सकते हैं। मेरा मानना है कि महिलाएं भावनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत होती हैं, और हमें इस तरह के बदतमीजी को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।’

    Share:

    US Presidential Election: पोप फ्रांसिस ने ट्रंप-हैरिस की आलोचना की, बेहतर को चुनें कैथोलिक

    Sat Sep 14 , 2024
    वाशिंगटन। ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने बिना नाम लिए गर्भपात और प्रवासन के मुद्दे पर जीवन विरोधी नीतियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) की आलोचना की। उन्होंने अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved