img-fluid

जब अपने खराब ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती थीं Ekta Kapoor

June 07, 2021

नई दिल्ली। एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज सभी के लिए किसी आइकॉन की तरह हैं, जिनसे लोग सफल होने की सीख ले सकते हैं। वो हर लिहाज से परफेक्ट नजर आतीं हैं। पर अगर कुछ सालों पहले उनकी तस्वीरों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि वो सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोल(Troll) नहीं हो रहीं थीं। इसके पीछे उनके बोल्ड आउटफिट(bold outfit) थे। उनकी खराब ड्रेसिंग सेंस (poor dressing sense) की खबरें मीडिया में छाईं हुईं थीं।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बारे में कहा जाता है कि वो किसी को भी स्टार बनाने का दम रखतीं हैं पर ड्रेसिंग सेंस(dressing sense) को लेकर उन्हें हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले दो दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं हैं। आठ साल पहले उनकी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ के ट्रेलर लॉन्च पर अपने ख़राब ड्रेसिंग सेन्स (poor dressing sense) के चलते फैशन पंडितों के निशाने पर आईं थीं। यहां उन्होंने ब्लैक कलर का अजीब सी फिटिंग वाला गाउन पहना जो उनपर बिलकुल भी नहीं फब रहा था।



हालांकि पहले भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने अजब फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रही हैं। लोगों को उनका को माथे पर तिलक लगाना, हाथों में ढेर सारे धागे और उंगलियों में खूब सारी अंगूठियां भाता रहा है। अपने इस इस स्टाइल को लेकर वो काफी पॉपुलर भी रहीं।
अच्छी बात ये है कि करियर में आगे बढ़ते-बढ़ते उनके फैशन आइडियाज़ में भी काफी अच्छा सुधार आया है। आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो आपको कई खूबसूरत तस्वीरें दिखेंगी जिनमें आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। उनका अंदाज आपको जरूर पसंद आएगा। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल वह अपने बेटे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बेटे की देखभाल के लिए उन्होंने अपने दफ्तर में क्रेच बनवाया है।

Share:

इस जिले में रहते हैं तो, Corona Vaccine लेने पर मिल सकता है सोने का सिक्का

Mon Jun 7 , 2021
पटना। भारत इन दिनों कोरोना वायरस की मार को झेल रहा है। देश में धीरे धीरे संक्रमण की रफ्तार घट रही है। वायरस की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए सरकारें कर्फ्यू, लॉकडाउन सहित दूसरे ऐहतियात भरे कदम भी उठा रही है। इन सब के बीच वायरस से बचाव के लिए देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved