बख्तियारपुर: बिहार के बख्तियारपुर में राहुल गांधी ने आज इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री के परमात्मा वाले बयान पर राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है? जब चुनाव के बाद ईडी के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे कि मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था. इस रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई नेता मौजूद थे.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझे काम करने के लिए परमात्मा ने भेजा है. मोदी जी आप देश को बांटना बंद कीजिए आपने एक युवा को नौकरी नहीं दी, दो करोड़ नौकरी का वादा किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि अग्निवीर योजना को हम फाड़ के फेंकने वाले हैं, इन्होंने जवान को मजदूर बना दिया है. पहले युवा सेना और पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.
राहुल ने कहा कि संविधान आपकी आवाज है. मोदी जी को कहना चाहता हूं संविधान को कोई छू नहीं सकता. मोदी जी ने 22-25 नया राजा बना दिया है. ये नया राजा मोदी जी के लिए काम करता है. इन्होंने अरबपति बनाए हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. मनरेगा में 5 जून को अगर हमारी सरकार आई तो 400 रुपये मिलेगा. अभी 250 रुपया मिलता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved