• img-fluid

    श्वान पीछे लगे तो बाइक सवार ने बाइक भगाई, गिरने के बाद मौत

  • October 25, 2024

    इंदौर (Indore)। शहर में श्वानों का इतना आतंक है कि एक बाइक सवार की उनसे बचने में जान चली गई। बाइक सवार के पीछे दो हफ्ते पहले श्वान लग गए थे। उनसे बचने के चक्कर में वह गिर गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
    रामानंद नगर निवासी 45 साल के यशवंत पिता मूलचंद सिसौदिया के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि बीती 13 तारीख को वह जीम से लौटे और जीएनटी मार्केट में एक लेनदार से रुपए लेने के लिए जा रहे थे। वहां बैठे श्वान यशवंत की बाइक के पीछे लगे तो वे बाइक भगाने में गिर गए और उन्हें चोटें आई थीं।

    पति के साथ सब्जी लेने जा रही महिला गिरी, मौत
    पति के साथ बाइक पर सब्जी लेने जा रही एक महिला चलती बाइक से गिर गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शकु पति जगदीश निवासी गुरु शंकर नगर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि शकुबाई पति के साथ शनिवार को बाइक पर बैठकर गोपुर चौराहे से चोइथराम मंडी जा रही थी। चोइथराम ब्रिज उतरने के दौरान शकुबाई अनियंत्रित होकर गिर गई। तब से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। रात को उसकी मौत हो गई।


    दुकानदार पर चाकू से हमला
    एक दुकानदार पर उसकी बिल्डिंग में पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। प्रीतेश पिता रामस्वरूप श्रीजी वैली में एक बिल्डिंग में रहते हैं। कल रात को वह दुकान से घर जाने के लिए बिल्डिंग तक पहुंचे और लिफ्ट का बटन दबाया। काफी देर तक लिफ्ट नहीं आई। लिफ्ट दूसरे माले पर फंसी थी। वहां किसी बिल्डिंग के निवासी ने लिफ्ट का दरवाजा खोल रखा था। उसकी प्रीतेश से कहासुनी हुई तो उसने प्रीतेश को चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था।

    Share:

    इंदौर में दौड़ेंगे बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक, कार्बन उत्सर्जन घटेगा

    Fri Oct 25 , 2024
    सडक़ परिवहन में अभी ७० फीसदी डीजल की खपत ट्रक और अन्य भारी वाहनों में ही, इंदौर में आयोजित महत्वपूर्ण वर्कशॉप इंदौर (Indore)। ई-वाहनों का तेजी से इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, वहीं अब ट्रक सहित अन्य भारी वाहन भी इलेक्ट्रिक बैटरी आधारित आने लगे हैं। इंदौर में स्मार्ट फ्रेट सेंटर इंडिया ने सडक़ परिवहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved