img-fluid

बीच मैदान पर जब दिनेश कार्तिक को लड़की ने किया टच, जानिए फिर क्‍या हुआ..

September 27, 2022

नई दिल्‍ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका ( India and South Africa) के बीच T20 सीरीज़ (T20 Series) का आगाज़ 28 सितंबर से केरला में होने वाला है। जिसके लिए फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम भी T20 विश्वकप (Afreeca team also T20 World Cup) से पहले इस अहम सीरीज़ के लिए भारत पहुँच गई हैं, लेकिन मैचे होने से पहले खिलाडि़यों के कई पुराने वीडियो भी वायरल (old videos also viral) हो रहे हैं जिसमें रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं।


आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में रविवार को तीसरा टी-20 मैच खेला गया। टीम इंडिया ने यहां पर पहले फील्डिंग की और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया को झटके देने शुरू कर दिए। मैदान पर जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गज़ब की बॉन्डिंग देखने को मिली।

 

दिनेश कार्तिक ने जब अक्षर पटेल की थ्रो पर गजब का रनआउट किया, उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के हेलमेट को चूम लिया और मस्ती करते हुए नज़र आए दोनों की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई तो दूसरी ओर कार्तिक के गुस्से वाला वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी झल्लाहट को साफ साफ देखा जा सकता है। साथ ही ये भी पता चलता है कि वो भड़क किस पर और क्यों रहे हैं। दिनेश कार्तिक इस वीडियो में दरअसल एक लड़की पर भड़क रहे हैं. दिनेश कार्तिक का ये रूप देखकर क्रिकेट फैंस दंग हैं, क्योंकि उन्हें जब भी देखा था या तो मैदान पर मैच खत्म करते या फिर टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की शोभा बढ़ाते।

 

दरअसल, खेल के दौरान मैदान में एक लड़की ने उन्हें टच कर लिया है। अब हो सकता है कि ये अंजाने में हुआ हो लेकिन दिनेश कार्तिक को इस हरकत पर भड़क गए ना। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दिनेश कार्तिक किस तरह से लड़की पर गुस्सा हो रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की इस बीच अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन्हें शांत करने और मनाने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन कार्तिक का पारा हाई ही है।

Share:

एक दर्जन स्थानों पर लगेंगी तीन दिन के लिए अस्थायी पटाखा दुकानें

Tue Sep 27 , 2022
सिलीकॉन सिटी के अलावा रीजनल पार्क के सामने महीनेभर के लिए 100 बड़ी थोक दुकानों को भी प्रशासन ने दिए लाइसेंस इंदौर। अभी तो शहरभर में छोटे-बड़े एक हजार से अधिक गरबा पांडाल बने हैं, माता की प्रतिमा स्थापना के साथ गरबों की धूम शुरू हो गई। वहीं रावण निर्माण भी शुरू हो गया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved