डेस्क। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब बॉलीवुड का अपना अच्छा-खासा करियर छोड़कर हॉलीवुड में जाने का फैसला किया तो हर कोई हैरान था। अब उन्होंने अपने इस निर्णय के पीछे की असली वजह बताई है।
प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड में काफी अच्छा करियर चल रहा था। उन्होंने ‘फैशन’, ‘सात खून माफ’, ‘कमीने’, ‘बर्फी’, ‘अंदाज’ और ‘एतराज’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। ऐसे में जब प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में सोचा तो हर कोई हैरान था कि आखिर प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़ विदेश की राह क्यों पकड़ी? प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और वह लोगों की राजनीति से तंग आ गई थी।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में काम की शुरुआत म्यूजिक के साथ की थी। साल 2012 में उन्होंने इंग्लिश गाना ‘इन माय सिटी’ से इंटरनेशनल सिंगिंग डेब्यू किया था। इस गाने में उनके साथ इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल भी थे।हाल ही उन्होंने डेक्स शेफर्ड के साथ उनके पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ से बातचीत में खुलासा किया कि आखिर क्यों करियर के पीक पर वह बॉलीवुड छोड़ सिंगिंग करने लगीं और अमेरिका में काम तलाश रही थीं। प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें जो काम मिल रहा था, वह उससे खुश नहीं थीं। प्रियंका ने यह भी कहा कि इस बारे में वह पहली बार बात करने जा रही हैं क्योंकि उन्हें इस बातचीत में थोड़ा ‘सुरक्षित’ महसूस हो रहा है।
प्रियंका ने बताया कि ‘देसी हिट्स’ की अंजलि आचार्य ने उन्हें एक बार एक म्यूजिक वीडियो में देखा और फोन किया। उस समय प्रियंका ‘सात खून माफ’ की शूटिंग कर रही थीं। अंजलि ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। प्रियंका के मुताबिक, उस समय वह बॉलीवुड से निकलने की फिराक में थीं। वह यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थीं। प्रियंका कहती है, ‘उस वक्त ‘मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मैं वो गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं। मैं उस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी।’
अपने म्यूजिक करियर के बारे में बात करते हुए प्रियंका आगे कहती है, ‘म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरी हिस्से में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए तरस नहीं रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ संपर्क बनाने की जरुरत थी। इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी, इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए। तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस’।
प्रियंका ने अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर न चलने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने उन सभी सिंगर्स का नाम लिया जिनके साथ उन्होंने काम किया और कहा कि जब उनका सिंगिंग करियर ठीक नहीं चल रहा था तो उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग ही उनके लिए बेस्ट है। फिर किसी ने उन्हें एक्टिंग को लेकर सलाह भी दी और एक्ट्रेस ने मेहनत के बाद कुछ समय में क्वांटिको जैसे सीरीज में लीड रोल हथिया लिया।
This is what @priyankachopra has to say about bollywood, people ganged up on her, bullied her and chased her out of film industry” a self made woman was made to leave India. Everyone knows Karan Johar had banned her (1/2) https://t.co/PwrIm0nni5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
अब प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड छोड़ने के इस बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा के बयान को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा को लेकर सबका यही कहना है, लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना ली थी, उन्हें बुली किया गया और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया, जिसके कारण उस सेल्फ मेड महिला को भारत छोड़ना पड़ा। हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved