img-fluid

कांग्रेस नेताओं ने की शिवराज की तारीफ, तो बीजेपी का आया चौंकाने वाला बयान

June 06, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दूसरे नंबर की जीत दर्ज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा लगातार तारीफ की जा रही है. उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बताया जा रहा है. कांग्रेस के इस हृदय परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा है कि उनकी पार्टी में व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन सब कुछ तय करता है.


लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर तारीफ की. मध्य प्रदेश और देश के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बता दिया. इस बयान के मायने अलग-अलग प्रकार से निकाले जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के सर्वमान्य नेता हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई लेकिन देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह कांग्रेस तय नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन सब कुछ तय करता है. जो संगठन निर्णय लेगा, इस आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है. यह सर्वे के माध्यम से भी सामने आ चुका है.

Share:

मोदी के तीसरे कार्यकाल से डरा पाकिस्तान, पाकिस्तानी अधिकारी ने खुद बताया अपना सच

Thu Jun 6 , 2024
नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस चुनाव परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. दूसरी तरफ शहबाज सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने शहबाज को बधाई दी थी. पाकिस्तानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved