बंगाल। हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोलने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के एक बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। यहां तक कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में एक दिन पहले की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को कई पार्टियों की आलोचना सुनने पड़ी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा था कि आरएसएस में सभी खराब नहीं हैं और उसमें ऐसे कई लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन नहीं करते हैं।
आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए RSS की तारीफ की थी। ममता ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि RSS इतनी बुरी है। संघ में अभी कुछ लोग हैं जो बीजेपी की तरह नहीं सोचते। एक दिन यह सब्र टूटेगा। ममता का ये बयान न तो बीजेपी को रास आया, न ही विपक्ष के गले के नीचे उतरा।
वहीं, टीएमसी ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ओवैसी के सामने अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को साबित करने की जरूरत नहीं है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ममता यह कहना चाह रही थीं कि सभी संगठनों में अच्छे या बुरे लोग होते हैं।
जबकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, यह पहली बार नहीं है कि जह ममता बनर्जी ने संघ की तारीफ की है। ममता बनर्जी पहले अटल बिहारी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रही हैं। उन्होंने कहा, 2003 में भी ममता बनर्जी संघ की किताब रिलीज होने के कार्यक्रम पर गई थीं।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि न ही आरएसएस को और न ही बीजेपी को ममता बनर्जी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है।
आरएसएस ने ऐसे दिया जवाब
आरएसएस के प्रदेश महासचिव जिश्नु बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा है कि आरएसएस में कुछ अच्छे लोग हैं। हम उनसे कहना चाहेंगे कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब विरोधियों की हत्या करने में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शामिल करना नहीं है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved